AEW Dynamite रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ शॉकिंग टाइटल चेंज, वर्ल्ड चैंपियन को मिला नया चैलेंजर 

AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF और ब्रायन डेनियलसन
AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF और ब्रायन डेनियलसन

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो चैंपियनशिप मैचों सहित कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिंजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में कोनोसुके ताकेशिता vs MJF

- कोनोसुके ताकेशिता और MJF के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। यह खतरनाक मैच साबित हुआ और इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए थे। कोनोसुके कुछ मौकों पर इस मैच में MJF को हराने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, MJF ने अंत में कोनोसुके ताकेशिता को साल्ट ऑफ द अर्थ देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: MJF ने कोनोसुके ताकेशिता को हराया।

- मैच के बाद MJF ने कोनोसुके ताकेशिता को डायमंड रिंग पंच जड़ दिया। जल्द ही ब्रायन डेनियलसन उन्हें बचाने आ गए। इस वजह से MJF को वहां से भागना पड़ा और मेडिकल स्टाफ भी कोनोसुके ताकेशिता की जांच करने वहां आ गए।

जेमी हेयटर vs द बनी

- जेमी हेयटर ने मैच की शुरूआत में द बनी को हेडलॉक में जकड़ लिया। बनी ने जल्द ही मैच में वापसी की, हालांकि, जेमी हेयटर ने उन्हें सुपलेक्स देते हुए मैच में अपना दबदबा बनाया। इसके बाद भी मैच में जेमी हेयटर ने ज्यादातर वक्त दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में जेमी हेयटर ने द बनी को समोअन ड्रॉप देने के बाद हेयटररेड देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जेमी हेयटर ने द बनी को हराया।

गार्सिया-गुवेरा गौंटलेट मैच

- इस गौंटलेट मैच की शुरूआत रिकी स्टार्क्स और एंजेलो पार्कर ने की। इस मैच में एंजेलो पार्कर ने अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके रिकी स्टार्क्स पर दबदबा बनाना चाहा लेकिन स्टार्क्स ने उन्हें स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद मैच में मैट मेनार्ड की एंट्री हुई और रिकी ने जल्द ही उन्हें स्कूलबॉय देते हुए पिनफॉल के जरिए मैच से एलिमिनेट कर दिया। डेनियल गार्सिया ने मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री करते हुए पीछे से रिकी स्टार्क्स पर हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। अंत में रिंगसाइड पर क्रिस जैरिको ने रिकी स्टार्क्स को जुडास इफेक्ट दे दिया। इसके बाद डेनियल गार्सिया ने रिकी स्टार्क्स को रिंग में लाने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डेनियल गार्सिया ने जीता मैच।

ब्रायन डेनियलसन vs रश

- ब्रायन डेनियलसन और रश का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच के दौरान AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। यह काफी लंबा मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में रश ने ब्रायन डेनियलसन को काफी टक्कर दी थी। वहीं, अंत में ब्रायन डेनियलसन ने रश को बुसाइको नी देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन ने रश को हराकर AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप आयरन मैन मैच में जगह बनाई।

- मैच के बाद MJF ने ब्रायन डेनियलसन को डायमंड रिंग पंच जड़ दिया और इसके बाद MJF ने ब्रायन को सबमिशन में जकड़ लिया था। इस वजह से ब्रायन डेनियलसन की हालत खराब हो गई थी और MJF को रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा।

एआर फॉक्स, डान्टे & डैरियस मार्टिन vs द एलीट (कैनी ओमेगा, मैट & निक जैक्सन) (AEW ट्रायोज चैंपियनशिप मैच)

- द एलीट ने एआर फॉक्स, डान्टे & डैरियस मार्टिन के खिलाफ मैच में अपना AEW ट्रायोज चैंपियनशिप डिफेंड किया। डान्टे मार्टिन & निक जैक्सन ने इस चैंपियनशिप मैच की शुरूआत की। यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मैच में इन दोनों टीम्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा था। अंत में, द एलीट लीडर कैनी ओमेगा ने एआर फॉक्स को क्रूसफिक्स कवर के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।

नतीजा: द एलीट ने एआर फॉक्स, डान्टे & डैरियस मार्टिन को हराते हुए AEW ट्रायोज चैंपियनशिप रिटेन किया।

Dynamite के मेन इवेंट में द अक्लेम्ड vs द गंस (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- द अकलेम्ड ने द गंस के खिलाफ मैच में अपना AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान जब एंथोनी बोवेंस और ऑस्टिन गन फाइट कर रहे थे तो बोवेंस की वजह से रेफरी धराशाई हो गए थे। द गंस ने रेफरी के धराशाई होने का फायदा उठाकर बेईमानी से मैच जीतना चाहा लेकिन उनके पिता बिली गन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। कुछ समय बाद रेफरी रिकवर हो गए और इसके बाद ऑस्टिन गन ने एंथोनी बोवेंस को फोल्डिंग प्रेस देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही द गंस ने AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बनते हुए चौंका दिया है।

नतीजा: द अकलेम्ड को हराकर द गंस बनें नए AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links