AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE दिग्गज ने दुश्मन को किया लहूलुहान, वर्ल्ड चैंपियन पर धोखे से हुआ जानलेवा हमला, फेमस Superstar ने की वापसी

AEW Dynamite का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा
AEW Dynamite का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और टॉप स्टार्स भी नज़र आए। WWE दिग्गज एडम कोपलैंड (Adam Copeland) ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। दूसरी ओर ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) की भी आखिर वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- बैकस्टेज एडम कोपलैंड ने बताया कि वो ब्रोडी किंग के खिलाफ अपनी TNT चैंपियनशिप को नो DQ मैच में डिफेंड करेंगे।

- ऑरेंज कैसिडी ने ट्रेंट बरेटा को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद ट्रेंट ने कैसिडी पर हमला किया। उन्हें रोकने के लिए डॉन कैलिस और क्रिस स्टेटलैंडर ने एंट्री की।

- कैनी ओमेगा हॉस्पिटल से प्रोमो कट करते हुए नज़र आए। उन्होंने Double or Nothing के लिए अनार्की इन एरीना मैच का ऐलान कर दिया। इसमें द एलीट, काजूचिका ओकाडा और जैक पैरी का सामना FTR और दो सरप्राइज मेंबर से होगा।

- स्टेज एरिया पर इंटरव्यू के दौरान सेरेना डीब ने AEW विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। टोनी स्टॉर्म आईं और उनकी सेरेना से बहस हुई। टोनी ने उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन डीब ने ही उन्हें धराशाई कर दिया।

- AEW Dynamite में बैकस्टेज रॉकी रोमेरो ने आकर ऑरेंज कैसिडी को चेक किया। इसी बीच रोमेरो ने बताया कि अगर वो जे वाइट को हरा देंगे, तो उन्हें, कैसिडी और एक अन्य पार्टनर को ट्रियोज़ टैग टीम टाइटल मैच मिलेगा।

- मरिया मे ने एक सिंगल्स मैच में हार्ली कैमरन को हराया। सराया के दखल का फायदा भी हार्ली उठा नहीं पाई थीं। सराया और हार्ली ने मिलकर मरिया पर हमला किया लेकिन मीना शिराकावा ने आकर उन्हें बचाया।

- बैकस्टेज पैक से डेथ ट्रायंगल को लेकर सवाल किया गया। जे वाइट और उनके साथियों ने आकर पैक का मजाक बनाने की कोशिश की।

- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो कट किया और क्रिश्चियन केज आए। दोनों के बीच बहस देखने को मिली। स्वर्व अपने बैकअप के लिए पूर्व साथी ब्रायन केज, बिशप कौन और टोआ लिओना को लेकर आए। केज पहले डरे हुए नज़र आए और फिर इन सभी स्टार्स ने ही स्वर्व को धोखा दिया और उनपर जानलेवा हमला किया। ब्रायन केज ने स्ट्रिकलैंड को टेबल पर पटक दिया। क्रिश्चियन खुश नज़र आए।

- AEW Dynamite में बैकस्टेज TBS चैंपियन विलो नाईटइंगेल ने मर्सेडीज़ मोने को Double or Nothing में हराकर अपने टाइटल को रिटेन रखने का दावा किया।

- जे वाइट ने रॉकी रोमेरो को हराया। मैच के बाद वाइट और उनके साथियों ने रॉकी पर हमला किया। पैक ने आकर हील स्टार्स को भगाया।

- क्रिस जैरिको और बिग बिल ने एक टैग टीम मैच में लोकल स्टार्स को हराया। मैच के बाद जैरिको ने हुक पर निशाना साधा और फिर इंटरव्यूअर टोनी शैवोनी ने आकर बताया कि अगले हफ्ते हुक की वापसी होगी।

- एडम कोपलैंड और ब्रोडी किंग के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए एक जबरदस्त नो DQ मैच हुआ। मैच में एडम ने ब्रोडी को लहूलुहान कर दिया। अंत में कोपलैंड ने कड़े संघर्ष के बाद किंग को स्पीयर दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद किंग ने कोपलैंड पर हमला किया लेकिन काइल ओ'राइली ने आकर उन्हें बचाया।

- मर्सेडीज़ मोने ने बैकस्टेज नई TBS चैंपियन बनने का दावा किया।

- AEW Dynamite में बैकस्टेज एडम कोपलैंड ने काइल ओ'राइली को धन्यवाद किया। राइली ने कोपलैंड ने अपने होमटाउन में TNT टाइटल मैच को मांग की। कोपलैंड मान गए।

- यंग बक्स और काजूचिका ओकाडा ने कैनी ओमेगा और टोनी खान पर निशाना साधा। उन्होंने Double or Nothing के लिए मिले मैच के चैलेंज को स्वीकार किया। FTR ने एंट्री की और वो अपने साथ दो अन्य मेंबर्स के रूप में एडी किंग्सटन और ब्रायन डेनियलसन को लेकर आए। सभी के बीच ब्रॉल हुआ। रेफरी और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now