AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। शो द्वारा Full Gear इवेंट के लिए हाइप बनाई गई। शो में चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और WWE दिग्गज ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। फेमस सुपरस्टार ने अपनी चैंपियनशिप को छोड़ा और भारतीय सुपरस्टार्स की हार ने चौंका दिया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।MJF ने AEW Dynamite की शुरुआत में बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने जे वाइट द्वारा पिन होने को लेकर बात की और बताया कि आगे ऐसा नहीं होगा। एडम कोल के साथ वो वीडियो कॉल पर नज़र आए। इसी बीच उन्होंने डेनियल गार्सिया और बुलेट क्लब गोल्ड की हालत खराब करने की बात कही। उनका गार्सिया के साथ स्टेयरडाउन भी हुआ। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और किंगडम ने बाद में एंट्री की। MJF ने स्ट्रॉन्ग की बेइज्जती की और चले गए। - MJF vs डेनियल गार्सिया (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी धमाकेदार रहा। इस शो में कई अच्छे मूव्स देखने को मिली। मैट मेनार्ड और एंजेलो पार्कर की इंटरफेरेंस हुई । मुकाबला लंबा चला और डेनियल गार्सिया ने MJF पर ड्रैगन टेमर सबमिशन लगाया। MJF ने इस मूव को आर्मबार में बदला और इसपर गार्सिया ने टैपआउट किया। MJF ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की। डेनियल गार्सिया ने मैच के बाद चैंपियन से हाथ मिलाने का मन बनाया। मेनार्ड और पार्कर ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और अपने साथ ले गए।नतीजा: MJF ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में स्टिंग और डार्बी एलिन vs द आउटरनर्सयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। डार्बी एलिन ने आउटरनर्स के मैग्नम पर हेडलॉक लगाया। मैग्नम ने काउंटर किया और आउटरनर्स ने एलिन पर दबदबा बनाया। बाद में डार्बी ने स्टिंग को टैग दिया। WWE दिग्गज ने आउटरनर्स पर लैरिएट लगाया और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। उन्होंने मैग्नम पर स्कॉर्पियन डेथलॉक लगाया और इसपर विरोधी ने हार मान ली।नतीजा: स्टिंग और डार्बी एलिन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postटोनी स्टॉर्म और हिकारू शिडा का बैकस्टेज AEW Dynamite में सैगमेंट देखने को मिला। उनके बीच बहस हुई और फिर उन्होंने Full Gear में टाइटल मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। शिडा ने स्टॉर्म को हराने का दावा किया। - AEW Dynamite में स्वर्व स्ट्रिकलैंड vs पेंटा एल ज़ीरो एमइस मैच के दौरान हैंगमैन पेज रिंगसाइड से बैन थे। पेंटा एल ज़ीरो एम ने जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया। स्वर्व ने टॉप हील की तरह काम किया और अंत में उन्होंने पेंटा के फिनिशर से खुद को बचाया। स्ट्रिकलैंड ने पेंटा पर डबल स्टॉम्प लगाया और पिन किया। स्वर्व ने जीत को सेलिब्रेट किया और पेंटा का मास्क निकालने की कोशिश की। हैंगमैन पेज ने आकर स्वर्व पर स्टील चेयर से हमला किया। स्वर्व भाग गए।नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postजे वाइट और बुलेट क्लब गोल्ड का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने MJF और मार्क ब्रिस्को को धमकी दी। बैकस्टेज AEW Dynamite में कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको बातचीत करते नज़र आए। यंग बक्स ने आकर ओमेगा के जैरिको के साथ काम करने को लेकर निराशा जताई। क्रिस जैरिको ने दावा किया कि वो और कैनी, यंग बक्स को हरा सकते हैं। बक्स ने उन्हें Full Gear में मैच के लिए चैलेंज किया। ओमेगा ने यंग बक्स पर निशाना साधा और बाद में वो चले गए। - AEW Dynamite में समोआ जो vs कीथ ली (ROH टीवी चैंपियनशिप मैच)इस मैच में समोआ जो और कीथ ली दोनों ने ताकत का जमकर इस्तेमाल किया और एक-दूसरे की हालत खराब करने की पूरी कोशिश की। पूर्व WWE स्टार समोआ ने अंत में कीथ को कोकिना क्लच में फंसाया और इसपर वो फेडआउट हो गए। समोआ जो की जीत हुई। मैच के बाद जो ने प्रोमो कट किया और AEW वर्ल्ड टाइटल को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने ROH वर्ल्ड टाइटल को छोड़ दिया और रिंग में रखकर चले गए। नतीजा: समोआ जो ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी ने दावा किया कि वो Full Gear 2023 में जॉन मोक्सली को हराएंगे। - AEW Dynamite में द गन्स vs बॉलीवुड बॉयज़यह मैच बहुत ज्यादा छोटा रहा। उन्होंने भारतीय सुपरस्टार्स को मौका ही नहीं दिया। गन्स ने अपना फिनिशर 3:10 to Yuma लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। बॉलीवुड बॉयज़ की इस तरह हार होना चौंकाने वाली चीज़ रही। मैच के बाद द गन्स ने माइक लेकर MJF पर निशाना साधा और उन्हें हराकर ROH टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया।नतीजा: द गन्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postजॉन मोक्सली और व्हीलर यूटा ने AEW Dynamite में बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी और हुक की हालत खराब करने की बात कही। - AEW Dynamite में जूलिया हार्ट vs रेड वैल्वेटमैच की शुरुआत हेडलॉक के साथ हुई और धीरे-धीरे मैच की गति बढ़ती गई। वैल्वेट ने बाद में अच्छे मूव्स का उपयोग करके हार्ट को कड़ी टक्कर दी। अंत में जूलिया हार्ट ने टॉप रोप से वैल्वेट पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन किया। हार्ट ने जीत दर्ज की और मैच के बाद वैल्वेट पर अपना सबमिशन लगाया। स्काई ब्लू, क्रिस स्टेटलैंडर और विलो नाईटइंगेल ने आकर उन्हें बचाया। हार्ट रिंग छोड़कर चली गईं।नतीजा: जूलिया हार्ट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostMariah May ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उन्होंने RJ City शो में बताया कि टोनी स्टॉर्म के कारण वो AEW का हिस्सा बनी हैं। - AEW Dynamite में जे वाइट vs मार्क ब्रिस्कोमार्क ब्रिस्को ने जे वाइट के खिलाफ शुरुआत में दबदबा बनाया। बुलेट क्लब गोल्ड ने दखल दिया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। जे वाइट ने मैच पर पकड़ हासिल की। दोनों के बीच मुकाबला लंबा चला। अंत में मार्क ब्रिस्को ने जे पर कुछ चॉप्स लगाए। जे ने उनपर स्लीपर सुपलेक्स लगाया और फिर ब्लेड रनर मूव देकर पिन किया। जे वाइट ने जीत हासिल की। MJF ने पीछे से आकर जे वाइट और बुलेट क्लब गोल्ड पर हमला किया। उन्होंने सभी की Full Gear में हालत खराब करने का दावा किया। लाइट बंद हुई और बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया कि डेविल असल में बिली गन और अक्लेम्ड पर हमला कर रहे हैं। MJF ने बैकस्टेज जाकर उन्हें चेक किया। समोआ जो आए और उन्होंने कहा कि MJF के पास ज्यादा दोस्त नहीं है।नतीजा: जे वाइट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।