AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और डार्बी एलिन (Darby Allin) के धमाकेदार मैचों के अलावा ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) को AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा (Kenny Omega) को चैलेंज करते भी देखा गया। इसी शो में एडम कोल (Adam Cole) ने टोनी खान के प्रोमोशन में अपना इन रिंग डेब्यू किया, जिसमें उन्हें फ्रैंकी कज़ारियन के खिलाफ जीत मिली।Adam Cole@AdamColePro1-0…5:51 AM · Sep 17, 20211438910041-0… https://t.co/QfMO7vbBD1Showbuzz Daily के अनुसार इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड ने 1.175 मिलियन की व्यूअरशिप बटोरी है, वहीं पिछले हफ्ते ये संख्या 1.319 मिलियन रही थी। हालांकि इस बार व्यूअरशिप में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अगले हफ्ते इसमें तगड़ा उछाल देखे जाने की संभावना है।अगले हफ्ते AEW Dynamite Grand Slam में कैनी ओमेगा का सामना ब्रायन डेनियलसन से होगा। इसके अलावा भी कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबले होंगे और अपना न्यू यॉर्क डेब्यू कर रही AEW को इस शहर के लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।Brandon Thurston@BrandonThurstonAEW Dynamite last night on TNT was watched by 1,175,000 viewers on average. 574,000 viewers were aged 18 to 49 (0.44 rating).Dynamite narrowly beat Raw (0.43) in the demo for the second week in a row.📊 More analysis across various demos: patreon.com/posts/562441221:29 AM · Sep 17, 20211057230AEW Dynamite last night on TNT was watched by 1,175,000 viewers on average. 574,000 viewers were aged 18 to 49 (0.44 rating).Dynamite narrowly beat Raw (0.43) in the demo for the second week in a row.📊 More analysis across various demos: patreon.com/posts/56244122 https://t.co/BLn2ybrZJ618-49 डेमोग्राफिक्स में AEW Dynamite ने WWE Raw को पछाड़ा18-49 डेमोग्राफिक्स की बात करें तो AEW Dynamite की रेटिंग्स में हल्की गिरावट देखी गई। इस हफ्ते रेटिंग्स 0.44 रही, वहीं पिछले हफ्ते यह संख्या 0.53 रही थी। इस हफ्ते AEW को ना केवल रेटिंग्स बल्कि व्यूअरशिप में भी उछाल की उम्मीद है।पिछले हफ्ते बुधवार को केबल नेटवर्क्स की लिस्ट में AEW Dynamite को सबसे पहला स्थान मिला था और इस हफ्ते भी उन्होंने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। ये लगातार दूसरा हफ्ता रहा जब Dynamite ने 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में Raw को मात दी है। बुधवार को Dynamite का शानदार प्रदर्शन जारी है और फिलहाल उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है।अगले हफ्ते AEW Dynamite Grand Slam में ओमेगा vs डेनियलसन मुकाबले के अलावा कोडी रोड्स का सामना मालाकाई ब्लैक से होने वाला है। उनके अलावा AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ब्रिट बेकर, एडी किंग्सटन, जॉन मोक्सली, स्टिंग और MJF भी लाइव एक्शन में नजर आएंगे