AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड की रेटिंग सामने आ चुकी है और इस हफ्ते Dynamite के शो से एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, इस हफ्ते Dynamite के शो की रेटिंग में भारी इजाफा देखने को मिला है। ShowBuzz Daily के अनुसार, इस हफ्ते AEW Dynamite शो को 984,000 दर्शक मिले।वहीं, पिछले हफ्ते Dynamite के शो को 917,000 दर्शकों ने देखा था और पिछले हफ्ते के शो से तुलना की जाए तो इस हफ्ते के शो में की व्यूअरशिप में 7.89 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। अगर इस हफ्ते Dynamite शो के 18-49 डेमो रेटिंग की बात की जाए तो इस हफ्ते शो को 0.37 रेटिंग मिली। पिछले हफ्ते इस शो की डेमो रेटिंग 0.34 रही थी और इस हफ्ते इस रेटिंग में 8.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।बता दें, इस हफ्ते AEW Dynamite शो को देखने वाले 18 से 49 साल के दर्शकों की संख्या 480,000 थी जबकि पिछले हफ्ते यह संख्या 450,000 थी। वहीं, इस हफ्ते केबल टॉप 150 में Dynamite शो 0.37 डेमो रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहा और पिछले हफ्ते भी शो इसी स्थान पर रहा था। वहीं, व्यूअरशिप के मामले में केबल टीवी पर Dynamite शो 33वें स्थान पर रहा और जबकि पिछले यह शो 34वें स्थान पर रहा था।AEW Dynamite में इस हफ्ते कैनी ओमेगा ने किया बड़ा ऐलानAll Elite Wrestling@AEWFormer #AEW World Champion @KennyOmegamanX has some things to fix after his loss to @theAdamPage and he can't do it here. Watch #AEWDynamite LIVE NATIONWIDE on @tntdrama NOW!6:35 AM · Nov 18, 20214545681Former #AEW World Champion @KennyOmegamanX has some things to fix after his loss to @theAdamPage and he can't do it here. Watch #AEWDynamite LIVE NATIONWIDE on @tntdrama NOW! https://t.co/Vf7OXPwf5dAEW Full Gear में कैनी ओमेगा को हैंगमैन पेज के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड टाइटल हारना पड़ा था। अपना टाइटल हारने के बाद ओमेगा ने इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि वो कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि ओमेगा चोटिल हैं और उन्होंने चोट को ठीक करने के लिए ही ब्रेक लेने का फैसला लिया है।इसके अलावा इस हफ्ते Dynamite शो के एपिसोड के दौरान नए AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज का भी सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान पेज के नए चैलेंजर डेनियल ब्रायन ने भी दखल दिया। इस सैगमेंट में दखल देने के बाद ब्रायन ने हील टर्न लेने के संकेत दिए थे।