AEW Dynamite में इस हफ्ते ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson), क्रिश्चियन केज (Christian Cage) और डार्बी एलिन (Darby Allin) समेत कई सुपरस्टार्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस बीच पूर्व WWE सुपरस्टार बॉबी फिश (Bobby Fish) ने इस हफ्ते Dynamite में अपना AEW डेब्यू किया। शो में "हैंगमैन" एडम पेज (Adam Page) की भी वापसी देखने को मिली।
Showbuzz Daily के अनुसार इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड ने 1.053 मिलियन की व्यूअरशिप बटोरी, वहीं पिछले हफ्ते यह संख्या 1.152 मिलियन रही थी। व्यूअरशिप में शो को इसलिए भी नुकसान हुआ क्योंकि MLB का वाइल्ड कार्ड गेम भी इसी टाइम स्लॉट पर प्रसारित हो रहा था।
बुधवार को केबल नेटवर्क्स की लिस्ट में AEW को चौथा स्थान
पिछले हफ्ते के मुकाबले AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड की 18-49 डेमोग्राफिक्स की रेटिंग में भी गिरावट दर्ज की गई। पिछले हफ्ते की रेटिंग 0.45 थी, लेकिन इस बार यह घट कर 0.37 पर आ गई है। बुधवार को रेटिंग्स और व्यूअरशिप में उछाल के लिए AEW को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि अगले कुछ हफ्तों तक Dynamite का प्रसारण बुधवार को नहीं होगा।
पिछले हफ्ते बुधवार को केबल नेटवर्क्स की लिस्ट में AEW Dynamite को पहला स्थान मिला था, लेकिन एक हफ्ते बाद ही ये शो 3 स्थान नीचे गिरकर चौथे पायदान पर आ गया है। इससे पहले आपको याद दिला दें कि Dynamite ने पिछले 6 हफ्तों से केबल नेटवर्क्स के मामले में पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ था।
इस हफ्ते AEW Dynamite की शुरुआत 8-मैन टैग टीम मैच से हुई, जिसमें ब्रायन डेनियलसन, क्रिश्चियन केज और द जुरासिक एक्सप्रेस ने टीम बनाकर द सुपर एलीट का सामना किया था। वहीं मेन इवेंट में कैसिनो लैडर मैच हुआ जिसमें ऑरेंज कैसिडी, मैट हार्डी, पैक, एंड्राडे एल इडोलो, जॉन मोक्सली, लांस आर्चर और "हैंगमैन" एडम पेज फाइट करते हुए नजर आए। उस मैच में पेज ने जीत दर्ज कर AEW वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।