AEW Dynasty: AEW डायनेस्टी (Dynasty) इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। प्री-शो में हुए तीन मुकाबले बढ़िया रहे। इसके अलावा मुख्य शो में भी कई बड़े मैचों का आयोजन हुआ। इस इवेंट में कुछ टाइटल चेंज भी देखने को मिल गए। इस आर्टिकल में हम AEW Dynasty के नतीजों पर नज़र डालेंगे। AEW Dynasty रिजल्ट्स प्री-शो #) ट्रेंट बरेटा ने मैट सिडल को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद बरेटा ने सिडल पर हमला किया और चक टेलर आए। बरेटा ने टेलर द्वारा उन्हें इग्नोर करने को लेकर निराशा जताई। #) कात्सुयोरी शिबाटा और ऑरेंज कैसिडी ने शेन टेलर प्रमोशन को टैग टीम मैच में हराया। #) बुलेट क्लब गोल्ड ने द अक्लेम्ड और बिली गन को पराजित किया। इसी के साथ वो ROH सिक्स मैन टैग टीम टाइटल को AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप के साथ यूनिफाइड करने में सफल हुए। मुख्य शो#) काजूचिका ओकाडा ने पैक को हराया और अपनी AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन रखा। View this post on Instagram Instagram Post#) हाउस ऑफ ब्लक ने एडम कोपलैंड, एडी किंग्सटन और मार्क ब्रिस्को को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post#) विलो नाईटइंगेल ने हाउस रूल्स मैच में जूलिया हार्ट को हराया और इसी के साथ वो नई AEW TBS चैंपियन बनने में सफल रहीं। मैच के बाद मर्सेडीज़ मोने ने एंट्री की और विलो के साथ उनका स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post#) रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और काइल ओ'राइली के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले में वार्डलो का दखल देखने को मिला लेकिन रेफरी ने उन्हें देख लिया। अंत में स्ट्रॉन्ग ने अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद एडम कोल और किंगडम ने एंट्री की। कोल का वार्डलो के साथ स्टेयरडाउन हुआ और फिर सभी ने मिलकर सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram Post#) AEW Dynasty में क्रिस जैरिको ने हुक को FTW रूल्स मैच में पराजित किया। इसी के साथ हुक के 238 दिनों के लंबे टाइटल रन का अंत हुआ और जैरिको नए FTW चैंपियन बने। मैच के बाद हुक को मेडिकल स्टाफ और टैज़ ने आकर चेक किया। View this post on Instagram Instagram Post#) टोनी स्टॉर्म और थंडर रोज़ा के बीच AEW विमेंस टाइटल के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला। बीच में डेओना पुर्राज़ो और मरिया मे ने दखल देने की कोशिश भी की। स्टॉर्म ने रोज़ा को पिन करके जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा। View this post on Instagram Instagram Post#) विल ऑस्प्रे ने एक तगड़े सिंगल्स मैच में ब्रायन डेनियलसन को हराया। मैच के बाद रिंग में घायल ब्रायन को चेक करने के लिए मेडिकल स्टाफ ने एंट्री की। View this post on Instagram Instagram Post#) AEW Dynasty में यंग बक्स और FTR के बीच टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने को मिला। इस लैडर मैच के अंत में जैक पैरी ने दखल देकर चौंकाया। उन्होंने FTR के डैक्स हार्वुड पर हमला किया। सिक्योरिटी, पैरी को ले गए। यंग बक्स ने टॉप से चैंपियनशिप निकाली और वो नए टैग टीम चैंपियन बन गए। View this post on Instagram Instagram Post#) समोआ जो और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ। दोनों के बीच मैच काफी तगड़ा रहा और प्रिंस नाना ने भी दखल दिया। इसका स्वर्व स्ट्रिकलैंड को उतना फायदा नहीं मिला। इन सभी चीज़ों के बावजूद स्ट्रिकलैंड ने अंत में अपना फिनिशर स्वर्व स्टॉम्प लगाया और समोआ जो को पिन करके चैंपियनशिप जीत ली। स्ट्रिकलैंड ने चैंपियन बनकर चौंकाया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynasty इवेंट का अंत हुआ।