#4 ऑडियंस को रोस्टर की जानकारी नहीं
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हर रेसलर को एक अलग तरीके से दिखाया है और इसलिए ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि जोई जोनेला और ब्रिट बेकर को अपना नाम बनाने में समय लगे। इनमें हुनर है लेकिन रोमन रेंस जैसा नाम बनने में उन्हें समय लगेगा। ये ज़रूरी है कि उनके बारे में जानकारी ऑडियंस के पास हो ताकि वो अपने रेसलर को चीयर कर सकें। इस तरफ आल एलीट रेसलिंग को ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
#3 खराब कमेंट्री
एलेक्स मार्वेज को कमेंट्री में इसलिए बुलाया गया था ताकि वो AEW को एक 'रियल स्पोर्ट्स' वाली फीलिंग दे सकें। ये कहना बेमानी नहीं होगा कि शो के दौरान वो उसमें नाकाम रहे।
अगर बात की जाए जिम रॉस की तो जो मज़ा उनकी कमेंट्री में आता था वो इस शो में नहीं था, और उम्र के आधार पर हम ये मान सकते हैं। ये ज़रूरी है कि कमेंटेटर अपने काम से रेसलर्स को फायदा पहुंचाएं।