आज AEW का तीसरा शो 'फाइट फोर द फॉलन' सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। इस पीपीवी में कई सारे अच्छे मैच हुए। यंग बक्स, कोडी रोड्स, कैनी ओमेगा और एडम पेज ने अपने-अपने मैचों को खास बनाया। 'डबल और नथिंग' और 'फायटर फेस्ट' में सफलता हासिल करने के बाद AEW ने फैंस को निराश नहीं किया। आइए नजर डालते है AEW फाइट फॉर द फॉलन के सारे मैचों के नतीजों के बारे में।प्री-शो: सोनी किस vs पीटर एवलोनSonny Kiss beats Peter Avalon #AEW #FightForTheFallen pic.twitter.com/GMIz7J5CWI— The Taterz N Ribz Wrestling Show (@taterz_n) July 14, 2019दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच की शुरुआत धीमी तरह से की लेकिन अंत काफी अच्छा रहा। सोनी किस ने पीटर एवलोन पर सेकेंड रोप से लेग ड्रॉप लगाया और पिन करके AEW में अपना पहला सिंगल्स मैच जीत लिया।ब्रिट बेकर और रिहो vs बे प्रिस्टली और शोको नाकाजिमाBea Priestley & Shoko Nakajima beat Britt Baker & Riho After the match Bea & Britt kept fighting And for a while, the world got closed captioning against their will. #AEW #FightForTheFallen pic.twitter.com/2qfIPRbPpB— The Taterz N Ribz Wrestling Show (@taterz_n) July 14, 2019इस मैच ने क्राउड का खूब मनोरंजन किया। मैच में कुछ जगहों पर बोच (गलती) हुए थे। हालांकि, अंत में नाकाजिमा ने रिहो को पिन करके मैच में जीत हासिल की थी। मुकाबले के बाद ब्रिट बेकर और बे प्रिस्टली के बीच थोड़ी फाइट हुई लेकिन उनके पार्टनर्स ने उन्हें खींच लिया।डार्बी एलन और जोई जनेला और जिमी हैवोक vs MJF और सैमी गुवारा और शॉन स्पीयर्सThere’s the MJF we all know and love. Wait no, hate. We hate him. Unless Shawn Spears is there. #FightForTheFallen pic.twitter.com/C5ciSQ65si— Daily DDT (@FanSidedDDT) July 14, 2019सभी 6 सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया और मैच को रोचक बनाया। अंत में जब MJF रिंग में थे, तब शॉन स्पीयर्स ने ब्लाइंड टैग करके रिंग में एंट्री की। उन्होंने जनेला को अपना फिनिशर डैथ वेली ड्राइवर लगाकर पिन किया और जीत हासिल की।एली vs ब्रैंडी रोड्सAllie needs to keep her focus on Brandi Rhodes! #AEW #FightForTheFallen pic.twitter.com/n2W8ECMp45— Tim Zeigler (@timzeigler24) July 14, 2019यह ब्रैंडी रोड्स का AEW में पहला मैच था। वह अपने साथ ऑसम कोंग को लेकर आई थीं, जिसकी वजह से ही उन्हें जीत मिली। मैच के अंतिम दौर में रोड्स को एली ने सबमिशन पर टैप-आउट कर दिया था लेकिन उसी समय ऑसम कोंग ने रेफरी का ध्यान भटका दिया। इसके तुरंत बाद ब्रैंडी रोड्स ने स्पीयर लगाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद आजा कोंग ने एंट्री की और हमें दोनों कोंग के बीच छोटा-सा सैगमेंट देखने को मिला।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं