AEW ने अपने Fyter Fest पीपीवी के पहले दिन निराश नहीं किया और आपको बता दें, इस पीपीवी के पहले दिन 3 टाइटल मैच यानि AEW TNT चैंपियनशिप, AEW विमेंस चैंपियनशिप और AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा मजबूरी में कराए गए 3 मैच जो ब्लॉकबस्टर साबित हुएइसके अलावा MJF & वार्डलॉ की जोड़ी ने एक टैग टीम मैच में लूचासौरस & जंगल बॉय की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिये। साथ ही, प्राइवेट पार्टी भी AEW Fyter Fest पीपीवी में एक्शन में दिखाई दिये जहां उन्होंने इनर सर्कल के सैंटाना & ऑर्टिज का सामना किया। वहीं, क्रिस जैरिको इस शो में अधिकतर समय कमेंट्री टेबल पर ही दिखाई दिये।कुल मिलाकर, देखा जाए तो AEW Fyter Fest पीपीवी के रूप में एक ठीक-ठाक शो देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम इस शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1.अच्छी बात: टैज ने AEW Fyter Fest में बेहतरीन प्रोमो देते हुए WWE पर तंज कसा😡 @OfficialTAZ with words for @JonMoxley #FyterFest pic.twitter.com/z1FcWnXPym— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 2, 2020यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE की तुलना में AEW ज्यादा वास्तविक तरीके से काम करती है। आपको बता दें, AEW के इस पीपीवी के दौरान टैज ने बेहतरीन प्रोमो कट करते हुए घर में बैठे दर्शकों को भरोसा दिलाया कि उनके AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली बिल्कुल स्वस्थ हैं।जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि WWE में काम करने वाली जॉन मोक्सली की वाइफ कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है और उनके पॉज़िटिव पाये जाने के बाद जॉन मोक्सली का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन वह दोनों बार ही निगेटिव पाये गए।आपको बता दें, टैज ने अपने इस बेहतरीन प्रोमो के दौरान WWE के कोरोना टेस्टिंग करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए उनपर तंज कसा।