AEW Fyter Fest, 1 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

कोडी रोड्स vs जेक हेगर
कोडी रोड्स vs जेक हेगर

AEW ने अपने Fyter Fest पीपीवी के पहले दिन निराश नहीं किया और आपको बता दें, इस पीपीवी के पहले दिन 3 टाइटल मैच यानि AEW TNT चैंपियनशिप, AEW विमेंस चैंपियनशिप और AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा मजबूरी में कराए गए 3 मैच जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए

इसके अलावा MJF & वार्डलॉ की जोड़ी ने एक टैग टीम मैच में लूचासौरस & जंगल बॉय की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिये। साथ ही, प्राइवेट पार्टी भी AEW Fyter Fest पीपीवी में एक्शन में दिखाई दिये जहां उन्होंने इनर सर्कल के सैंटाना & ऑर्टिज का सामना किया। वहीं, क्रिस जैरिको इस शो में अधिकतर समय कमेंट्री टेबल पर ही दिखाई दिये।

कुल मिलाकर, देखा जाए तो AEW Fyter Fest पीपीवी के रूप में एक ठीक-ठाक शो देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम इस शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1.अच्छी बात: टैज ने AEW Fyter Fest में बेहतरीन प्रोमो देते हुए WWE पर तंज कसा

यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE की तुलना में AEW ज्यादा वास्तविक तरीके से काम करती है। आपको बता दें, AEW के इस पीपीवी के दौरान टैज ने बेहतरीन प्रोमो कट करते हुए घर में बैठे दर्शकों को भरोसा दिलाया कि उनके AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली बिल्कुल स्वस्थ हैं।

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि WWE में काम करने वाली जॉन मोक्सली की वाइफ कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है और उनके पॉज़िटिव पाये जाने के बाद जॉन मोक्सली का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन वह दोनों बार ही निगेटिव पाये गए।

आपको बता दें, टैज ने अपने इस बेहतरीन प्रोमो के दौरान WWE के कोरोना टेस्टिंग करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए उनपर तंज कसा।

1.बुरी बात: AEW TNT चैंपियनशिप मैच का नतीजा

AEW Fyter Fest पीपीवी में कोडी रोड्स ने जेक हेगर के खिलाफ अपना TNT चैंपियनशिप डिफेंड किया। हैरानी की बात यह है कि जेक के मैच हारने के बाद भी उन्हें नहीं पता चला कि वह मैच हार चुके हैं जबकि कोडी के मैच जीतने के बाद उनका म्यूजिक बजना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद जेक को गंभीरता से लेना मुश्किल है और इस मैच का इस तरह अंत होना काफी बेकार है। हालांकि, TNT चैंपियनशिप मैच का अंत इस तरह शायद इसलिए हुआ है ताकि इस फ्यूड को जारी रखा जा सके।

2.अच्छी बात: AEW Fyter Fest में बेहतरीन टैग टीम एक्शन

AEW Fyter Fest पीपीवी में इनर सर्कल के सैंटाना & ऑर्टिज vs प्राइवेट पार्टी के बीच मैच में काफी शानदार एक्शन देखने को मिला और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच ने AEW Fyter Fest के शो में चार चांद लगा दिये। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच AEW Fyter Fest का सबसे बेहतरीन मैच था और इस मैच के जरिए प्राइवेट पार्टी ने टैग टीम डिवीजन को दर्शाया कि वह क्या करने कि काबिलियत रखते हैं।

2.बुरी बात: तीनों AEW टाइटल मैचों के रिजल्ट के बारे में पहले से पता होना

यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW Fyter Fest पीपीवी में हुए तीनों टाइटल मैचों के रिजल्ट के बारे में अंदाजा लगा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। यह बात तो पक्की थी कि इस पीपीवी में पेनेलोप फोर्ड नई AEW विमेंस चैंपियन नहीं बन पाएगी, साथ ही यह बात भी सभी को पता थी कि बेस्ट फ़्रेंड्स नए टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाएंगे क्योंकि इस वक्त उनके पास मोमेंटम नहीं है। फैंस को यह बात भी पता थी कोडी रोड्स इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।

इस बात में कोई शक नहीं है कि इन मैचों में शामिल सुपरस्टार्स ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था लेकिन आगे AEW को इस तरह के मैच बूक करने से बचना होगा जिसका रिजल्ट सभी को पहले से पता हो।

1.अच्छी/बुरी बात: AEW सुपरस्टार वार्डलॉ का फेस टर्न

इस बात में कोई शक नहीं है कि MJF & वार्डलॉ vs जुरासिक एक्सप्रेस का मैच काफी बेहतरीन था लेकिन क्या इस मैच के अंत में वार्डलॉ का फेस टर्न लेना सही था। वार्डलॉ का इस पीपीवी में फेस टर्न कराना सही फैसला नहीं है। अब जबकि, वह फेस टर्न ले चुके हैं, AEW को उन्हें सही तरह से बिल्ड करना होगा ताकि फैंस वार्डलॉ को एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्वीकार कर सके।

Quick Links