1.बुरी बात: AEW TNT चैंपियनशिप मैच का नतीजा
AEW Fyter Fest पीपीवी में कोडी रोड्स ने जेक हेगर के खिलाफ अपना TNT चैंपियनशिप डिफेंड किया। हैरानी की बात यह है कि जेक के मैच हारने के बाद भी उन्हें नहीं पता चला कि वह मैच हार चुके हैं जबकि कोडी के मैच जीतने के बाद उनका म्यूजिक बजना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद जेक को गंभीरता से लेना मुश्किल है और इस मैच का इस तरह अंत होना काफी बेकार है। हालांकि, TNT चैंपियनशिप मैच का अंत इस तरह शायद इसलिए हुआ है ताकि इस फ्यूड को जारी रखा जा सके।
2.अच्छी बात: AEW Fyter Fest में बेहतरीन टैग टीम एक्शन
AEW Fyter Fest पीपीवी में इनर सर्कल के सैंटाना & ऑर्टिज vs प्राइवेट पार्टी के बीच मैच में काफी शानदार एक्शन देखने को मिला और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच ने AEW Fyter Fest के शो में चार चांद लगा दिये। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच AEW Fyter Fest का सबसे बेहतरीन मैच था और इस मैच के जरिए प्राइवेट पार्टी ने टैग टीम डिवीजन को दर्शाया कि वह क्या करने कि काबिलियत रखते हैं।