AEW Fyter Fest, 1 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

कोडी रोड्स vs जेक हेगर
कोडी रोड्स vs जेक हेगर

2.बुरी बात: तीनों AEW टाइटल मैचों के रिजल्ट के बारे में पहले से पता होना

यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW Fyter Fest पीपीवी में हुए तीनों टाइटल मैचों के रिजल्ट के बारे में अंदाजा लगा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। यह बात तो पक्की थी कि इस पीपीवी में पेनेलोप फोर्ड नई AEW विमेंस चैंपियन नहीं बन पाएगी, साथ ही यह बात भी सभी को पता थी कि बेस्ट फ़्रेंड्स नए टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाएंगे क्योंकि इस वक्त उनके पास मोमेंटम नहीं है। फैंस को यह बात भी पता थी कोडी रोड्स इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।

इस बात में कोई शक नहीं है कि इन मैचों में शामिल सुपरस्टार्स ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था लेकिन आगे AEW को इस तरह के मैच बूक करने से बचना होगा जिसका रिजल्ट सभी को पहले से पता हो।

1.अच्छी/बुरी बात: AEW सुपरस्टार वार्डलॉ का फेस टर्न

इस बात में कोई शक नहीं है कि MJF & वार्डलॉ vs जुरासिक एक्सप्रेस का मैच काफी बेहतरीन था लेकिन क्या इस मैच के अंत में वार्डलॉ का फेस टर्न लेना सही था। वार्डलॉ का इस पीपीवी में फेस टर्न कराना सही फैसला नहीं है। अब जबकि, वह फेस टर्न ले चुके हैं, AEW को उन्हें सही तरह से बिल्ड करना होगा ताकि फैंस वार्डलॉ को एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्वीकार कर सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now