AEW का Fyter Fest 2020 पीपीवी एक शानदार शो साबित हुआ लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इस शो की WWE NXT से तुलना होनी चाहिए या नहीं। हालांकि, AEW के Fyter Fest 2020 शो के दौरान कई उतार-चढ़ाव वाले पल देखने को मिले, साथ ही इस दौरान हमें कुछ बेहतरीन चीजें भी देखने को मिली। आइए, एक नजर डालते हैं AEW Fyter Fest 2020 के दूसरे दिन हुए शो के अच्छी और बुरी बातों के बारे में।अच्छी बात: नायला रोज ने AEW Fyter Fest 2020 में नए मैनेजर की घोषणा कीWho do you think will be in the corner of 'The Native Beast' @NylaRoseBeast?Watch night two of Fyter Fest NOW on @TNTDrama. #AEWDynamite pic.twitter.com/zbhm4Ac6S9— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 9, 2020नायला रोज ने AEW Fyter Fest 2020 में शानदार प्रोमो कट किया और साथ ही, उन्होंने इस दौरान नए मैनेजर की घोषणा की। इस घोषणा के बाद सभी यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि नायला रोज का नया मैनेजर कौन होने वाला है़। नायला रोज के मैनेजर के लिए कई दावेदार मौजूद हैं और नायला रोज जैसे पावरहाउस के साथ मैनेजर आने से उनके परफॉर्मेंस से सुधार आ सकता है। यही नहीं, AEW में ब्रायन केज और WWE में ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के कॉर्नर में मैनैजर मौजूद है।बुरी बात: बिग सोल को AEW Fyter Fest 2020 से बैन करना.@SwoleWorld has been served?!Watch night two of Fyter Fest NOW on @TNTDrama. #AEWDynamite pic.twitter.com/N4E8pG8GKv— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 9, 2020इस वक्त बिग सोल vs डॉ ब्रिट बेकर का जारी स्टोरीलाइन काफी बेकार है और इस शो के दौरान टोनी खान के ट्वीट ने इस इवेंट की सारी गंभीरता ही समाप्त कर दी। आपको बता दें, टोनी खान ने ट्वीट करते हुए घोषणा की कि डॉ ब्रिट बेकर को किडनैप करने के लिए उन्होंने बिग सोल को शो से बैन कर दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह स्टोरीलाइन काफी अजीब है और इसे जल्द ही समाप्त कर देना चाहिए।अच्छी बात: ऑरेंज कैसेडी AEW Fyter Fest 2020 में स्टार बनकर उभरे हैं.@orangecassidy completely floors Le Champion!Watch night two of Fyter Fest NOW on @TNTDrama. #AEWDynamite pic.twitter.com/CuwP58nfWJ— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 9, 2020AEW Fyter Fest 2020 में क्रिस जैरिको का मुकाबला ऑरेंज कैसेडी से देखने को मिला है। आपको बता दें, आगे चलकर क्रिस जैरिको का मुकाबला माइक टायसन से होना है इसलिए अगर यह एक कॉमेडी मैच साबित होता तो इससे क्रिस जैरिको को काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि, यह मैच काफी बेहतरीन साबित हुआ और ऑरेंज ने इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए नए स्टार बनकर उभरे।