AEW Fyter Fest, 8 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

ऑरेंज कैसेडी इस शो के दौरान बड़े स्टार बनकर उभरे हैं
ऑरेंज कैसेडी इस शो के दौरान बड़े स्टार बनकर उभरे हैं

AEW का Fyter Fest 2020 पीपीवी एक शानदार शो साबित हुआ लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इस शो की WWE NXT से तुलना होनी चाहिए या नहीं। हालांकि, AEW के Fyter Fest 2020 शो के दौरान कई उतार-चढ़ाव वाले पल देखने को मिले, साथ ही इस दौरान हमें कुछ बेहतरीन चीजें भी देखने को मिली। आइए, एक नजर डालते हैं AEW Fyter Fest 2020 के दूसरे दिन हुए शो के अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

अच्छी बात: नायला रोज ने AEW Fyter Fest 2020 में नए मैनेजर की घोषणा की

नायला रोज ने AEW Fyter Fest 2020 में शानदार प्रोमो कट किया और साथ ही, उन्होंने इस दौरान नए मैनेजर की घोषणा की। इस घोषणा के बाद सभी यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि नायला रोज का नया मैनेजर कौन होने वाला है़। नायला रोज के मैनेजर के लिए कई दावेदार मौजूद हैं और नायला रोज जैसे पावरहाउस के साथ मैनेजर आने से उनके परफॉर्मेंस से सुधार आ सकता है। यही नहीं, AEW में ब्रायन केज और WWE में ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के कॉर्नर में मैनैजर मौजूद है।

बुरी बात: बिग सोल को AEW Fyter Fest 2020 से बैन करना

इस वक्त बिग सोल vs डॉ ब्रिट बेकर का जारी स्टोरीलाइन काफी बेकार है और इस शो के दौरान टोनी खान के ट्वीट ने इस इवेंट की सारी गंभीरता ही समाप्त कर दी। आपको बता दें, टोनी खान ने ट्वीट करते हुए घोषणा की कि डॉ ब्रिट बेकर को किडनैप करने के लिए उन्होंने बिग सोल को शो से बैन कर दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह स्टोरीलाइन काफी अजीब है और इसे जल्द ही समाप्त कर देना चाहिए।

अच्छी बात: ऑरेंज कैसेडी AEW Fyter Fest 2020 में स्टार बनकर उभरे हैं

AEW Fyter Fest 2020 में क्रिस जैरिको का मुकाबला ऑरेंज कैसेडी से देखने को मिला है। आपको बता दें, आगे चलकर क्रिस जैरिको का मुकाबला माइक टायसन से होना है इसलिए अगर यह एक कॉमेडी मैच साबित होता तो इससे क्रिस जैरिको को काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि, यह मैच काफी बेहतरीन साबित हुआ और ऑरेंज ने इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए नए स्टार बनकर उभरे।

बुरी बात: डार्क ऑर्डर AEW Fyter Fest 2020 में एक कल्ट के रूप में प्रभावित करने में नाकाम रहे

AEW के Fyter Fest 2020 में डार्क ऑर्डर vs SCU के मैच में कोई कमी नहीं थी लेकिन डार्क ऑर्डर अपने अजीब व्यवहार के कारण खुद को एक कल्ट के रूप में स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक कल्ट के रूप में वह WWE के वायट फैमिली के आस-पास भी नहीं है और न ही वह द स्ट्रेट ऐज सोसाइटी की तरह रोचक है। यहां तक कि WWE के सैथ रॉलिंंस भी मंडे नाइट मसीहा के रूप में उनसे बेहतर काम कर रहे हैं।

अच्छी/बुरी बात: AEW Fyter Fest 2020 का सबसे बेहतरीन मैच?

दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टैग टीम FTR & द यंग बक्स ने AEW के Fyter Fest 2020 में टीम बनाकर लूचा ब्रोज, द बूचर और द ब्लेड का सामना किया। यह काफी बेहतरीन मैच था और मैच के दौरान द यंग बक्स और FTR के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली लेकिन क्या इस मैच में द यंग बक्स & FTR को हराना क्या सही फैसला था, शायद नहीं।

यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में FTR और द यंग बक्स के बीच फ्यूड होना तय है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों बेस्ट टैग टीम्स के बीच मैच ब्लॉकबस्टर साबित होगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications