AEW Fyter Fest, 8 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

ऑरेंज कैसेडी इस शो के दौरान बड़े स्टार बनकर उभरे हैं
ऑरेंज कैसेडी इस शो के दौरान बड़े स्टार बनकर उभरे हैं

बुरी बात: डार्क ऑर्डर AEW Fyter Fest 2020 में एक कल्ट के रूप में प्रभावित करने में नाकाम रहे

AEW के Fyter Fest 2020 में डार्क ऑर्डर vs SCU के मैच में कोई कमी नहीं थी लेकिन डार्क ऑर्डर अपने अजीब व्यवहार के कारण खुद को एक कल्ट के रूप में स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक कल्ट के रूप में वह WWE के वायट फैमिली के आस-पास भी नहीं है और न ही वह द स्ट्रेट ऐज सोसाइटी की तरह रोचक है। यहां तक कि WWE के सैथ रॉलिंंस भी मंडे नाइट मसीहा के रूप में उनसे बेहतर काम कर रहे हैं।

अच्छी/बुरी बात: AEW Fyter Fest 2020 का सबसे बेहतरीन मैच?

दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टैग टीम FTR & द यंग बक्स ने AEW के Fyter Fest 2020 में टीम बनाकर लूचा ब्रोज, द बूचर और द ब्लेड का सामना किया। यह काफी बेहतरीन मैच था और मैच के दौरान द यंग बक्स और FTR के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली लेकिन क्या इस मैच में द यंग बक्स & FTR को हराना क्या सही फैसला था, शायद नहीं।

यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में FTR और द यंग बक्स के बीच फ्यूड होना तय है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों बेस्ट टैग टीम्स के बीच मैच ब्लॉकबस्टर साबित होगा।