AEW के फाइटर फेस्ट के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिल गया। फाइटर फेस्ट का पहला दिन शानदार रहा था और हर एक फैन को दूसरे दिन से बड़ी उम्मीदें थी। देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा काम किया। NXT ने उन्हें काफी बड़ी टक्कर दी लेकिन फिर भी ऑल एलीट रेसलिंग ने एक सॉलिड कार्ड बुक किया। खैर, आइए AEW के फाइटर फेस्ट के दूसरे दिन में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डाल लेते हैं। AEW फाइटर फेस्ट नाइट 2 रिजल्ट्स:,- कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने प्राइवेट पार्टी को हराकर AEW टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। - लैंस आर्चर ने जोई जनेला को सिंगल्स मैच में हराया। - टैज़ ने पुरानी FTW वर्ल्ड चैंपियनशिप को दर्शाया और इसे ब्रायन केज को दिया। बता दें कि टैज WWE के पूर्व सुपरस्टार और दिग्गज हैंTaz unveils the new FTW World Championship and gives it to Brian Cage 👀(via @AEWrestling)pic.twitter.com/h2yLll0CfR— B/R Wrestling (@BRWrestling) July 9, 2020- लूचा ब्रोज़ और बुचर एंड ब्लेड ने द यंग बक्स और FTR को एक टैग टीम मैच में हराया। यंग बक्स और FTR के बीच जरूर अनबन नजर आयी। - नायला रोज़ ने केंज़ी पेज और किलयन किंग को हराया। नायला ने माइक लेकर कहा कि जिस भी स्टार के पास मैनेजर हैं, उसके पास चैंपियनशिप है। इस वजह से वो भी अपना मैनेजर लाने वाली है जो उन्हें फिर विमेंस टाइटल तक पहुंचने में मदद करेगा।- द डार्क ऑर्डर ने टैग टीम मैच में SCU को पराजित किया। कोल्ट कबाना यहां चोटिल नजर आए। - क्रिस जैरिको ने एक जबरदस्त मैच के अंदर ऑरेंज कैसीडी को पराजित करके बड़ी जीत हासिल पर ली।Goodnight Orange Cassidy, @IAmJericho scores the Judas Effect for the win! #FyterFest #AEWDynamite #AEW pic.twitter.com/oXC6swsirc— Italo Santana (@BulletClubIta) July 9, 2020AEW के फाइटर फेस्ट ने काफी अच्छा प्रयास किया और अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की लेकिन कहा जा सकता है कि NXT का एपिसोड ज्यादा अच्छा और मनोरंजक साबित हुआ। ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के रेसलर कीथ ली ने किया बड़ा कारनामा