पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे का AEW में होगा डेब्यू? प्राइवेट मीटिंग को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

WWE
क्या WWE छोड़कर AEW में कदम रखेगा दिग्गज? (Photo: WWE.com)

Details Shane McMahon And Tony Khan interaction: WWE यूनिवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। AEW के प्रेसिडेंट और WWE दिग्गज शेन मैकमैहन (Shane McMahon) की गुप्त मीटिंग हुई है। एक नई रिपोर्ट में इन दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Ad

WrestleTalk और Fightful के अनुसार, बैठक 29 जुलाई 2024 को दोपहर के दौरान प्राइवेट अर्लिंगटन एयरपोर्ट के एक ऑफिस में हुई। शॉन रॉस सैप के अनुसार सूत्रों से पता चला है कि टोनी खान और शेन मैकमैहन ने अपनी बातचीत के दौरान आगे बढ़ने की संभावनाओं पर चर्चा की।

सैप ने ये भी कहा कि टोनी खान कुछ समय से शेन मैकमैहन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, शेन के AEW में संभावित कदम के बारे में अफवाहें सामने आने से पहले दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात और बातचीत नहीं की थी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मैकमैहन से बात करने के लिए टोनी पहले से तैयार थे।

Ad

क्या AEW में डेब्यू करेंगे WWE दिग्गज शेन मैकमैहन?

जब भी किसी इंटरव्यू में टोनी खान से शेन मैकमैहन को लेकर सवाल किया गया है तो उन्होंने हमेशा पॉजिटिव टिप्पणी की है। इस बैठक में हुए समझौते को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। देखना होगा कि क्या आगे जाकर पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे शेन मैकमैहन AEW के साथ नज़र आएंगे। मौजूदा हालातों को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।

शेन द्वारा खान के साथ की गई इस प्राइवेट मीटिंग के बाद अब बहुत सी अटकलें शुरू होने लग गई है। अगर मैकमैहन ने AEW में कदम रख लिया तो फिर WWE को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। WWE के साथ अब विंस मैकमैहन का भी कोई नाता नहीं रहा है।

WWE की कमान इस समय ट्रिपल एच के पास है। वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में लगभग सभी स्टार्स को पुश मिल रहा है। आने वाले कुछ हफ्ते अब बहुत महत्वपूर्ण होंगे। देखना होगा कि शेन मैकमैहन को लेकर क्या अपडेट सामने आता है। टोनी खान जरूर कुछ ना कुछ बयान इस मीटिंग को लेकर दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications