AEW के मालिक टोनी खान ने WWE Raw की बेइज्जती कर दिया बड़ा बयान, कहा- शो बेकार था

AEW के मालिक टोनी खान ने दिया बहुत बड़ा बयान
AEW के मालिक टोनी खान ने दिया बहुत बड़ा बयान

AEW के मालिक टोनी खान (Tony Khan) ने एक बार फिर WWE के ऊपर हमला बोला है। रेड ब्रांड की बेइज्जती इस बार टोनी खान ने की। व्यूअरशिप को लेकर इस समय AEW और WWE में घमासान चल रहा है। टोनी खान अपने प्रमोशन को आगे लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने WWE को चुनौती भी दे दी है। टोनी खान ने Barstool Sports Robbie Fox से बात करते हुए इस बार रेड ब्रांड के शो को बेकार बताया।

AEW ने WWE को व्यूअरशिप के मामले में दी कड़ी टक्कर

AEW Dynamite की व्यूअरशिप इस समय कम चल रही है। कुछ हफ्ते पहले इस शो ने रेड ब्रांड को व्यूअरशिप के मामलेे में पीछे कर दिया था। हालांकि ये मोमेंटम जारी नहीं रह पाया। टोनी खान ने AEW Dynamite की व्यूअरशिप को लेकर चिंता व्यक्त नहीं की। टोनी खान ने अपने इस शो की जमकर तारीफ की और फैंस को धन्यवाद दिया।

ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड ढाई घंटे का होगा। इसके आधे घंटे बाद AEW Rampage शो का आयोजन होगा। व्यूअरशिप को लेकर इस बार कड़ी टक्कर होने वाली है। टोनी खान खुली चुनौती इसे लेकर दे चुके हैं। ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड FS1 से प्रसारित होगा और इसका फायदा AEW को मिलेगा।

AEW का Dynamite मेन शो है और अगस्त से Rampage की शुरूआत हुई थी। टोनी खान ने कह दिया कि ये शो ब्लू ब्रांड के बाद अब लगातार जारी रहेगा। खान ने ये भी कहा कि वो व्यूअरशिप के लिए WWE के शोज से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्लू ब्रांड का इस बार का एपिसोड ही ढाई घंटे का होगा। इस हफ्ते केबल पर व्यूअरशिप को लेकर दोनों कंपनियों में भिड़ंत होगी। खान ने साफ कर दिया है कि जीत उनकी होगी। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही कि वो अच्छा शो फैंस को देंगे।

टोनी खान ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड को भी बेकार बताया। खान ने कहा कि इससे अच्छा शो हमारा होता है और हम इसे जारी रखेंगे। AEW ने व्यूअरशिप के मामले में WWE को टक्कर दे रखी है। सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के आने के बाद AEW के हौंसले बुलंद हो गए है।