पिछले हफ्ते AEW Rampage के शो में पैक (Pac) vs एंड्राडे इल इडोलो (Andrade El Idolo) का रीमैच देखने को मिला। हालांकि, इस मैच के बावजूद भी Rampage शो की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी नहीं हुई। ShowBuzz Daily के रिपोर्ट्स की माने तो 22 अक्टूबर को हुए AEW Rampage के एपिसोड को 533,000 दर्शक मिले जबकि इससे एक हफ्ते पहले हुए Rampage के शो को 578,000 दर्शकों ने देखा था।Bryan Alvarez@bryanalvarezRampage: 533,000, 0.222:02 AM · Oct 26, 2021148870Rampage: 533,000, 0.2222 अक्टूबर को हुआ AEW Rampage का एपिसोड टेप्ड शो था और इस शो को MLB प्लेऑफ और NBA सीजन के शुरू होने की वजह से काफी कम्पटीशन मिला। ऐसा लग रहा है कि MLB प्लेऑफ के खत्म होने तक अगले कुछ हफ्ते AEW Rampage की व्यूअरशिप ऐसी ही रहने वाली है।AEW Rampage केबल टीवी पर नंबर 9 शो थाAll Elite Wrestling on TNT@AEWonTNTThis is just a tenth of the insanity @AndradeElIdolo and @BASTARDPAC did to each other on #AEWRampage2:45 AM · Oct 25, 2021839102This is just a tenth of the insanity @AndradeElIdolo and @BASTARDPAC did to each other on #AEWRampage https://t.co/Jm9pfsXUehअगर डेमो रेटिंग की बात की जाए तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें, Rampage के आखिरी एपिसोड की डेमो रेटिंग 0.22 रही जो कि इससे एक हफ्ते पहले हुए Rampage (0.24) के शो से कम थी। टेप्ड शो फॉर्मेट और लाइव स्पोर्ट्स से कम्पटीशन मिलने की वजह से AEW Rampage के शो की व्यूअरशिप में गिरावट दर्ज होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।बता दें, 22 अक्टूबर को हुए Rampage के शो को केबल टीवी पर 9वां स्थान मिला और केबल टीवी पर टॉप टेन में NBA और MLB प्लेऑफ का दबदबा देखने को मिला। वहीं, इससे एक हफ्ते पहले इस शो को केबल टीवी पर चौथा स्थान मिला था। देखा जाए तो टेप्ड रेसलिंग शो का लाइव स्पोर्ट्स शो को टक्कर दे पाना काफी मुश्किल है।बता दें, AEW Rampage के 22 अक्टूबर को हुए शो की शुरूआत वर्ल्ड टाइटल टूर्नामेंट के पहले राउंड मैच से हुई।इस मैच में ऑरेंज कैसिडी और पावरहाउस हॉब्स का आमना-सामना हुआ और इस मैच को जीतकर ऑरेंज कैसिडी सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। वहीं, इस शो के मेन इवेंट में एंड्राडे एल इडोलो vs पैक का रीमैच देखने को मिला था और यह बेहतरीन मैच साबित हुआ था। इस मैच में पैक, एंड्राडे को हराने में कामयाब रहे थे।