WWE दिग्गज के बेटे ने AEW Rampage में John Cena और Bobby Lashley का जिक्र करते हुए चौंकाया, फैंस से मिला जबरदस्त रिएक्शन

WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज बिली गन (Billy Gunn) के बेटे ऑस्टिन गन (Austin Gunn) ने इस हफ्ते AEW Rampage में मैक्स कास्टर (Max Caster) के खिलाफ रैप बैटल में WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना (John Cena) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का जिक्र करके सभी को हैरान कर दिया। इस सैगमेंट को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था और ऑस्टिन & मैक्स ने इस रैप बैटल में एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी कोशिश की थी।

AEW Rampage में रैप बैटल के दौरान WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का हुआ जिक्र

ऑस्टिन गन ने इस रैप बैटल के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया था और वो काफी हद तक मैक्स कास्टर को टक्कर देने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, ऑस्टिन गन इस रैप बैटल को जीतने के लिए जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का नाम लेने से भी पीछे नहीं हटे थे। ऑस्टिन गन ने इस रैप बैटल के दौरान कहा-

"मैं तुमसे डरता नहीं हूं मिस्टर, मैं बॉबी लैश्ले के सिस्टर्स में से एक से क्यों डरूं।

बता दें, साल 2018 में WWE में एक स्टोरीलाइन के दौरान मैक्स कास्टर ऑन-स्क्रीन बॉबी लैश्ले के सिस्टर के रूप में दिखाई दिए थे। इसके अलावा ऑस्टिन गन ने मैक्स कास्टर पर जॉन सीना का गिमिक चुराने का आरोप लगाते हुए भी उनपर तंज कसा। ऑस्टिन गन ने कहा-

"जॉन सीना अपना गिमिक वापस चाहते हैं।"

हालांकि, द गन क्लब ने यह रैप बैटल जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन मैक्स कास्टर के सामने वो टिक नहीं पाए और उन्होंने हार मान ली। बिली गन और उनके बेटे इस रैप बैटल में मिली हार से खुश नहीं थे और उन्होंने The Acclaimed पर हमला करते हुए इस सैगमेंट का अंत कर दिया था। देखा जाए तो इस चीज़ के जरिए इन दोनों फैक्शंस के बीच दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now