AEW Rampage के लिए साल 2022 की शानदार शुरुआत हुई है और बता दें, Rampage के इस साल के पहले एपिसोड को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। Rampage के आखिरी शो के मेन इवेंट में टीम 2.0 और डेनियल गार्सिया (Daniel Garcia) vs एडी किंग्सटन (Eddie Kingston), सैंटाना (Santana) और ओर्टिज (Ortiz) का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था और इस शो को कुल 588,000 दर्शक मिले थे।18-49 डेमोग्राफिक में AEW Rampage शो की रेटिंग 0.24 रही और 7 जनवरी को केबल नेटवर्क्स पर इस शो ने टॉप 10 में जगह बनाई। Rampage के New Year's Smash एपिसोड की तुलना में Rampage के इस शो की रेटिंग में 0.05 का इजाफा देखने को मिला।Tony Khan@TonyKhanThank you fans who support @AEW! Last week in such a big spot, everyone stepped up & we delivered a great rating for the debut of #AEWDynamite on TBS! Also just learned last week #AEWRampage on TNT did our biggest Friday audience since October! No wonder no weekend fast nationals3:10 AM · Jan 11, 20225095369Thank you fans who support @AEW! Last week in such a big spot, everyone stepped up & we delivered a great rating for the debut of #AEWDynamite on TBS! Also just learned last week #AEWRampage on TNT did our biggest Friday audience since October! No wonder no weekend fast nationalsAEW के हॉलीडे बैश एडीशन को शानदार रेटिंग मिली थी, वहीं, 7 जनवरी को हुआ Rampage का एपिसोड 5 नवंबर 2021 को हुए एपिसोड के बाद Rampage का सबसे बढ़िया शो साबित हुआ। बता दें, 5 नवंबर 2021 को हुए Rampage के शो की व्यूअरशिप 599,000 रही थी।इस एपिसोड में शानदार मेन इवेंट मैच के अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला था। बता दें, हुक ने आरोन सोलो के खिलाफ अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखी। वहीं, जेक एटलस, एडम कोल के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी काफी शानदार लगे। साथ ही, इंटरिम TNT चैंपियनशिप का भी ऐलान किया गया था।AEW Dynamite में इस हफ्ते क्या देखने को मिलेगा?All Elite Wrestling@AEW#DanteMartin @lucha_angel1 has a solid agenda this week, as he is set to face @TrueWillieHobbs at #AEWDynamite this Wednesday. But first, he needs to get through @ActionAndretti here at #AEWDarkElevation!Tune in NOW! youtu.be/obPTd03xW7c6:11 AM · Jan 11, 202215038#DanteMartin @lucha_angel1 has a solid agenda this week, as he is set to face @TrueWillieHobbs at #AEWDynamite this Wednesday. But first, he needs to get through @ActionAndretti here at #AEWDarkElevation!Tune in NOW!▶️ youtu.be/obPTd03xW7c https://t.co/xTJd4FSyTrहाल ही में संपन्न हुए AEW Battle of the Belts में सैमी गुवेरा TNT चैंपियन बने थे। सैमी गुवेरा के TNT चैंपियन बनने के साथ ही उनके और कोडी रोड्स के बीच यूनिफिकेशन मैच होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें, इस हफ्ते सैमी गुवेरा, डेनियल गार्सिया के खिलाफ मैच में अपनी TNT चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं।इसके अलावा सीएम पंक का वार्डलौ के खिलाफ मैच होगा, वहीं, डान्टे मार्टिन का सामना पावरहाउस हॉब्स से होने वाला है। यही नहीं, शो में हिकारू शिडा और सेरेना डीब के फ्यूड का अगला चैप्टर देखने को मिलेगा।