AEW Rampage Grand Slam रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन ने चौंकाने वाली वापसी करके WWE दिग्गज को बचाया, फेमस Superstar की जीत की स्ट्रीक जारी

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी शानदार रहा। कंपनी ने ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) के खास शो को तगड़े टाइटल मैचों द्वारा रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। मेन इवेंट मैच बेहतरीन रहा, वहीं फेमस सुपरस्टार की स्ट्रीक जारी रही। कैनी ओमेगा (Kenny Omega) की वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

- AEW Rampage Grand Slamमें स्टिंग और डार्बी एलिन vs क्रिश्चियन केज और लूचासोरस

शो की शुरुआत तगड़े मैच से हुई। दोनों ही टीमों ने मिलकर जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। क्रिश्चियन केज जीत के करीब थे लेकिन निक वैन ने आकर उनका ध्यान भटकाया। डार्बी एलिन ने फायदा उठाया और केज को रोलअप द्वारा पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: स्टिंग और डार्बी एलिन की जीत हुई

Ad

- ऑरेंज कैसिडी, हुक और क्रिस स्टेटलैंडर vs 2.0 और ऐना जे (मिक्स्ड टैग टीम मैच)

यह मिक्स्ड टैग टीम मैच काफी शानदार रहा। जेक हेगर ने मैच में दखल दिया और ऑरेंज कैसिडी ने उन्हें ऑरेंज पंच देकर धराशाई किया। अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने ऐना जे को संभाला, वहीं हुक ने मैट मेनार्ड पर रेडरम सबमिशन लगाया। कैसिडी ने 2.0 के एंजेलो पार्कर पर ऑरेंज पंच लगाया और पिन किया।

नतीजा: ऑरेंज कैसिडी, हुक और क्रिस स्टेटलैंडर की जीत हुई

Ad

क्यूटी मार्शल ने QTV सैगमेंट के दौरान एक टैग टीम पार्टनर की मांग की। जॉनी टीवी और आरोन सोलो ने उनका साथ देने के लिए अपना-अपना दावा ठोका।

- सैमी गुवेरा का सैगमेंट

डॉन कैलिस और कोनोसुके ताकेशिता ने एंट्री की और सैमी गुवेरा आए। गुवेरा ने जैरिको की बेइज्जती की। जैरिको ने आकर उनपर हमला किया लेकिन तीनों हील स्टार्स ने उनकी हालत खराब की। कैनी ओमेगा ने चौंकाने वाली वापसी करके जैरिको को बचाया। बाद में उनके बीच स्टेयरडाउन हुआ।

Ad

बैकस्टेज कैनी ओमेगा के इंटरव्यू सैगमेंट के बीच क्रिस जैरिको आए। दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि वो दोस्त नहीं है और सिर्फ अपने दुश्मनों की हालत खराब करने के लिए साथ आ रहे हैं। जैरिको ने कैनी और कोटा ईबुशी के साथ मिलकर डॉन कैलिस फैमिली के सदस्यों को WrestleDream में टैग टीम मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया।

- द राइटियस vs हार्डी बॉयज़ vs द किंगडम vs बेस्ट फ्रेंड्स (ROH टैग टीम टाइटल के लिए एलिमिनेटर मैच)

यह फैटल 4 वे मैच कई शानदार मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था। सभी टीमों ने यहां अच्छा काम किया। राइटियस के विंसेंट ने बेस्ट फ्रेंड्स टीम के चक टेलर पर टॉप रोप मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। द किंगडम ने बेस्ट फ्रेंड्स पर स्टील चेयर से हमला करके हार का गुस्सा निकाला।

नतीजा: द राइटियस की जीत हुई

Ad

- बिली गन और द अक्लेम्ड vs डार्क ऑर्डर (AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप मैच)

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा रहा और बिली गन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। डार्क ऑर्डर ने कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत नहीं पाए। अक्लेम्ड टीम के एंथनी बोवेंस ने डार्क ऑर्डर के एलेक्स रेनॉल्ड्स पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: बिली गन और द अक्लेम्ड ने टाइटल रिटेन रखे

Ad

- जूलिया हार्ट vs स्काई ब्लू

जूलिया हार्ट और स्काई ब्लू का मैच उम्मीद से लंबा चला। उन्होंने कई अच्छे मूव्स उपयोग किए। हार्ट ने अंत में स्काई को हार्टलेस सबमिशन में फंसाया और इसपर ब्लू ने हार मान ली। जूलिया की लगातार 20 जीत की स्ट्रीक जारी रही।

नतीजा: जूलिया हार्ट की जीत हुई

Ad

- माइक सैंटाना vs ब्रॉन्सन बोल्डर

मैच में ब्रॉन्सन बोल्डर ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, माइक सैंटाना का प्रदर्शन भी इस बीच देखने लायक रहा था। अंतिम मोमेंट्स में सैंटाना ने ब्रॉन्सन पर सेंटन लगाया और अपना तगड़ा फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद स्टेज एरिया पर ओर्टिज़ आए और दोनों का स्टेयरडाउन हुआ।

नतीजा: माइक सैंटाना की जीत हुई

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications