Rampage: AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Rampage के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और एक बड़ा सैगमेंट देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Rampage के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Rampage की शुरूआत में क्रिश्चियन केज, लूचासॉरस और जंगल बॉय का सैगमेंट- AEW Rampage की शुरूआत में क्रिश्चियन केज & लूचासॉरस का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान क्रिश्चियन ने जंगल बॉय पर काफी तंज कसा। इसके बाद जंगल बॉय ने लूचासॉरस को Full Gear में स्टील केज मैच के लिए चैलेंज कर दिया। उन्होंने जंगल बॉय का चैलेंज स्वीकार कर लिया। लूचासॉरस ने इस सैगमेंट का अंत जंगल बॉय को स्टील चेयर पर चोकस्लैम देकर किया।All Elite Wrestling@AEW"Jungle Boy" Jack Perry @boy_myth_legend faces off with @Christian4Peeps and his Right Hand of Destruction @Luchasaurus, and throws a huge challenge their way!Watch #AEWRampage on TNT right now!29586"Jungle Boy" Jack Perry @boy_myth_legend faces off with @Christian4Peeps and his Right Hand of Destruction @Luchasaurus, and throws a huge challenge their way!Watch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/N3F1ePyf5t- पैक अपने साथियों से बात करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें AEW को डोमिनेट करना है तो हर हाल में मैच जीतने की जरूरत है।ब्रायन केज vs डान्टे मार्टिन (AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर फर्स्ट राउंड)- AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर के पहले राउंड में ब्रायन केज का डान्टे मार्टिन से सामना हुआ। इस मैच की शुरूआत होने के कुछ समय बाद ही केज ने मार्टिन को सुपलेक्स देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। वहीं, डान्टे मार्टिन इस मैच में ब्रयान केज को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए। इस मैच के अंत में ब्रायन केज ने डान्टे मार्टिन को लैरिएट देने के बाद उन्हें अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रायन केज ने डान्टे मार्टिन को हराया।All Elite Wrestling@AEW#TheMachine @briancagegmsi advances in the #AEW World Title Eliminator Tournament, joining Ethan Page in the semi-finals!Watch #AEWRampage on TNT right now!26068#TheMachine @briancagegmsi advances in the #AEW World Title Eliminator Tournament, joining Ethan Page in the semi-finals!Watch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/FfOiSUipdt- ली मोरिआर्टी ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में चैंपियनशिप जीतने की बात कही। हुक वहां नज़र आए और इसके बाद वहां से चले गए।- हाउस ऑफ ब्लैक की वापसी का नया टीजर वीडियो देखने को मिला।बंडिडो vs रश (AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड)- बंडिडो का रश के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में होजे का दखल देखने को मिला और उन्होंने बंडिडो का मास्क निकालने की कोशिश की लेकिन जॉन सिल्वर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। वहीं, रश का रिंग के बाहर हुए बवाल की वजह से ध्यान भटक चुका था। इसका फायदा उठाकर बंडिडो ने रश को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: बंडिडो ने रश को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@BandidoWrestler has advanced in the #AEW World Title Eliminator Tournament!Tune in to #AEWRampage on TNT right now!33482.@BandidoWrestler has advanced in the #AEW World Title Eliminator Tournament!Tune in to #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/EUx1hYJWrz- जेक हेगर ने बैकस्टेज क्लॉडियो कास्टगनोली को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की।नायला रोज vs कायला स्पार्क्स- नायला रोज ने सिंगल्स मैच में कायला स्पार्क्स का सामना किया। यह स्कवॉश मैच था और इस मैच में रोज ने कायला स्पार्क्स को जेड कार्गिल का फिनिशिंग मूव देते हुए आसानी से हरा दिया।नतीजा: नायला रोज ने कायला स्पार्क्स को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe disrespect by @NylaRoseBeast, as she tries to get under the skin of TBS Champion @Jade_Cargill!Tune in to #AEWRampage on TNT right now!24438The disrespect by @NylaRoseBeast, as she tries to get under the skin of TBS Champion @Jade_Cargill!Tune in to #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/X5if3qtBWo- मैच के बाद जेड कार्गिल अपने साथियों के साथ वहां दिखाई दीं। नायला ने TBS चैंपियन जेड कार्गिल के साथियों पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया लेकिन जेड उनपर भारी पड़ी। इसके बावजूद भी नायला TBS टाइटल लेकर वहां से भाग खड़ी हुईं।AEW Rampage के मेन इवेंट में ऑरेंज कैसिडी vs ली जॉनसन (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप मैच)- AEW Rampage के मेन इवेंट में ऑरेंज कैसिडी ने ली जॉनसन के खिलाफ मैच में अपना AEW ऑल एटलांटिक टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान द फैक्ट्री ने दखल देकर ली जॉनसन की मदद करने की कोशिश की लेकिन उन्हें जल्द ही द बेस्ट फ्रेंड्स ने धराशाई कर दिया। इस मैच के अंत ऑरेंज कैसिडी ने ली जॉनसन को बीच ब्रेक देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने ली जॉनसन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEW#AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title and caps off the victory with the Orange Punch!It’s #AEWRampage on TNT!24664#AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title and caps off the victory with the Orange Punch!It’s #AEWRampage on TNT! https://t.co/sLuxym3LcBमैच के बाद बेस्ट फ्रेंड्स ने ऑरेंज कैसिडी को हग किया। इसके बाद उन्होंने कोल कार्टर को भी हग किया लेकिन जल्द ही उन्होंने कोल को ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।