AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Rampage के एपिसोड के दौरान एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई और इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Rampage के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।
AEW Rampage की शुरुआत में द डेथ ट्रांयगल vs द बूचर, द ब्लेड और मार्क क्वेन
- द डेथ ट्रांयगल vs द बूचर, द ब्लेड और मार्क क्वेन का टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में, डेथ ट्रांयगल के पेंटा & फेनिक्स ने मार्क क्वेन को फियर फैक्टर दे दिया। इसके बाद पैक ने मार्क को ब्लैक एरो देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
नतीजा: द डेथ ट्रांयगल ने द बूचर, द ब्लेड और मार्क क्वेन को हराया।
- मैच के बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने रिंग में डेथ ट्रांयगल का सामना किया और जल्द ही, हाउस ऑफ ब्लैक रिंग से गायब भी हो गए।
शॉन स्पीयर्स vs बियर बाउल्डर
- AEW Rampage में पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन स्पीयर्स का बियर बाउल्डर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में बाउल्डर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके स्पीयर्स पर दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, स्पीयर्स ने बाउल्डर की आंख पर हमला करने के बाद उन्हें C4 देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: शॉन स्पीयर्स ने बियर बाउल्डर को हराया।
- बैकस्टेज टोनी नीज़ और मार्क स्टर्लिंग AEW Double or Nothing में उनके हुक & डैनहाउसेन के खिलाफ मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान टोनी नीज ने कहा कि वो हुक & डैनहाउसेन को हराने में सक्षम हैं।
रिहो vs रूबी सोहो
- ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट में रिहो vs रूबी सोहो कम्पीट करते हुए दिखाई दीं। इस मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार रूबी सोहो को रिहो से काफी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, अंत में रूबी सोहो ने रिहो को बैकड्रॉप ड्राइवर देने के बाद ब्लेड रनर देकर मैच जीतते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई।
नतीजा: रूबी सोहो ने रिहो को हराया।
- बैकस्टेज बिली गन ने उनके बेटों ऑस्टिन & कोल्टेन और The Acclaimed से बात की। बिली ने कहा कि वो चारो मिलकर बेहतरीन फैक्शन तैयार कर सकते हैं। बिली ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्टिन & कोल्टेन और The Acclaimed को AEW Dark: Elevation में मैच के लिए बुक कर दिया है।
- टोनी स्कियावोने ने TBS चैंपियन जेड कार्गिल और बैडी सेक्शन का इंटरव्यू लिया। इस दौरान टोनी ने खुलासा किया कि हिकारू शिडा चोटिल होने की वजह से ओवन हार्ट टूर्नामेंट के पहले राउंड में रेड वेल्वेट का सामना नहीं कर पाएंगी। जल्द ही, क्रिस स्टेटलैंडर को हिकारू शिडा के रिप्लेसमेंट के रूप में सामने लाया गया। इसके बाद क्रिस स्टेटलैंडर ने एरीना में एंट्री की और उनका बैडी सेक्शन के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।
AEW Rampage के मेन इवेंट में स्कॉर्पियो स्काई vs फ्रैंकी कजारियन (TNT चैंपियनशिप मैच)
- AEW Rampage के मेन इवेंट में फ्रैंकी कजारियन को वर्तमान चैंपियन स्कॉर्पियो स्काई के खिलाफ TNT चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। अंत में, डैन लैम्बर्ट ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर इथान पेज ने टाइटल से फ्रैंकी कजारियन पर हमला कर दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो स्काई ने फ्रैंकी को अपना मूव देने के बाद पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।
नतीजा: स्कॉर्पियो स्काई ने फ्रैंकी कजारियन को हराया।
- मैच के बाद फ्रैंकी कजारियन ने स्कॉर्पियो स्काई से हाथ मिलाने से मना कर दिया। जल्द ही, स्काई ने फ्रैंकी कजारियन पर टाइटल से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद सैमी गुवेरा & टे कॉन्टी की रिंग में एंट्री हुई और स्कॉर्पियो स्काई की टीम को वहां से भागना पड़ा।
- इस तरह AEW Rampage के एक और एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।