AEW Rampage रिजल्ट्स: Keith Lee के ऊपर हुआ जबरदस्त अटैक, पूर्व WWE Superstars की शानदार जीत

AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ
AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ

AEW Rampage में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी शुरुआत डार्बी एलिन (Darby Allin) के धमाकेदार मैच से हुई। वहीं मैट हार्डी (Matt Hardy), रेड वेल्वेट (Red Velvet) और कीथ ली (Keith Lee) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन किया। यहां आइए जानते हैं Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ।

Ad

AEW Rampage Results

Ad

-AEW Rampage की शुरुआत डार्बी एलिन vs द बुचर के मैच से हुई। मैच में शुरुआती बढ़त एलिन को मिली, लेकिन कुछ समय बाद ही बुचर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और मैच का अंत तब हुआ जब दोनों रेसलर्स के बीच रिंग के बाहर भी तगड़ी झड़प हुई, जिसके बाद एलिन किसी तरह रिंग में वापस लौटे, लेकिन बुचर ऐसा नहीं कर पाए, इसलिए एलिन को काउंट आउट के जरिए जीत मिली।

-मैच के बाद एंड्राडे, द बुचर, प्राइवेट पार्टी, और द ब्लेड ने बाहर आकर स्टिंग और डार्बी एलिन पर अटैक कर दिया। मैट हार्डी और जैफ हार्डी बचाव में बाहर आए, जिससे हील टीम वहां से भाग गई। मैट हार्डी ने माइक लिया और हील टीम को अगले हफ्ते AEW Dynamite में 8-मैन टोरनाडो टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

Ad

-रेड वेल्वेट और लायला हिर्स्च ने अपने मैच के शुरू होने से पहले ही एंट्रेंस रैम्प पर एक-दूसरे पर अटैक कर दिया। खैर कुछ समय बाद दोनों रिंग में आईं, जहां उनके बीच बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली। लायला ने रिंग के नीचे से खतरनाक हथियार निकाला, लेकिन उसके इस्तेमाल से पहले ही क्रिस स्टेटलैंडर ने उन्हें रोक लिया। अगले ही पल वेल्वेट ने इसका फायदा उठाते हुए लायला पर पिन के जरिए जीत हासिल की।

Ad

-क्यूटी मार्शल ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो अगले हफ्ते AEW Rampage में हुक को 'QT Marshall Certificate of Accomplishment' देंगे।

-हाउस ऑफ ब्लैक की भिड़ंत फुएगो डेल सोल और बियर कंट्री की टीम से हुई। मैच की शुरुआत बियर ब्रॉन्सन और मालाकाई ब्लैक ने की, जिसके बाद दोनों टीमों ने शानदार टीम वर्क दिखाते हुए एक-दूसरे को टैग देना जारी रखा। इस बीच हाउस ऑफ ब्लैक के तीनों मेंबर्स ने बूल्डर की बुरी हालत कर दी। मैच का अंत तब हुआ जब बडी मैथ्यूज़ ने फुएगो को पिन किया।

-एक प्री-रेकॉर्डेड प्रोमो में डेथ ट्रायंगल की ओर से पेंटा ने हाउस ऑफ ब्लैक पर तंज कसे।

Ad

-कीथ ली का मैक्स कास्टर से धमाकेदार मैच हुआ। इस बीच पावरहाउस हॉब्स बाहर आए, जिससे ली का ध्यान भटक गया और इसी का फायदा उठाते हुए कास्टर ने मैच में बढ़त बनाई। मगर अंत में ली ने पिन के जरिए अपने विरोधी पर बडी जीत दर्ज की।

-मैच के बाद हॉब्स ने कीथ ली पर बुरी तरह अटैक कर दिया। रिकी स्टार्क्स और उनके साथियों ने भी ली पर खतरनाक तरीके से अटैक करना शुरू कर दिया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड चेयर हाथ में लिए बाहर आए, जिन्हें देख सभी हील सुपरस्टार्स रिंग से बाहर भाग गए।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications