AEW Rampage में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी शुरुआत डार्बी एलिन (Darby Allin) के धमाकेदार मैच से हुई। वहीं मैट हार्डी (Matt Hardy), रेड वेल्वेट (Red Velvet) और कीथ ली (Keith Lee) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन किया। यहां आइए जानते हैं Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ।AEW Rampage ResultsAll Elite Wrestling@AEW.@DarbyAllin going right after that injured hand of #TheButcher @andycomplains! Watch #AEWRampage on @tntdrama right now!9:23 AM · Mar 19, 202216045.@DarbyAllin going right after that injured hand of #TheButcher @andycomplains! Watch #AEWRampage on @tntdrama right now! https://t.co/fqBw4MmuY3-AEW Rampage की शुरुआत डार्बी एलिन vs द बुचर के मैच से हुई। मैच में शुरुआती बढ़त एलिन को मिली, लेकिन कुछ समय बाद ही बुचर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और मैच का अंत तब हुआ जब दोनों रेसलर्स के बीच रिंग के बाहर भी तगड़ी झड़प हुई, जिसके बाद एलिन किसी तरह रिंग में वापस लौटे, लेकिन बुचर ऐसा नहीं कर पाए, इसलिए एलिन को काउंट आउट के जरिए जीत मिली।-मैच के बाद एंड्राडे, द बुचर, प्राइवेट पार्टी, और द ब्लेड ने बाहर आकर स्टिंग और डार्बी एलिन पर अटैक कर दिया। मैट हार्डी और जैफ हार्डी बचाव में बाहर आए, जिससे हील टीम वहां से भाग गई। मैट हार्डी ने माइक लिया और हील टीम को अगले हफ्ते AEW Dynamite में 8-मैन टोरनाडो टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।All Elite Wrestling@AEWWill the #AFO accept @MATTHARDYBRAND's offer? Tune in to #AEWRampage on @tntdrama right now!9:37 AM · Mar 19, 202228680Will the #AFO accept @MATTHARDYBRAND's offer? Tune in to #AEWRampage on @tntdrama right now! https://t.co/13wcUs4nG5-रेड वेल्वेट और लायला हिर्स्च ने अपने मैच के शुरू होने से पहले ही एंट्रेंस रैम्प पर एक-दूसरे पर अटैक कर दिया। खैर कुछ समय बाद दोनों रिंग में आईं, जहां उनके बीच बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली। लायला ने रिंग के नीचे से खतरनाक हथियार निकाला, लेकिन उसके इस्तेमाल से पहले ही क्रिस स्टेटलैंडर ने उन्हें रोक लिया। अगले ही पल वेल्वेट ने इसका फायदा उठाते हुए लायला पर पिन के जरिए जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWGrudge match getting into dangerous territory as @LegitLeyla throws Red Velvet across the mat! Watch #AEWRampage on TNT right now!9:47 AM · Mar 19, 202214544Grudge match getting into dangerous territory as @LegitLeyla throws Red Velvet across the mat! Watch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/Oo6TocbXFr-क्यूटी मार्शल ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो अगले हफ्ते AEW Rampage में हुक को 'QT Marshall Certificate of Accomplishment' देंगे।-हाउस ऑफ ब्लैक की भिड़ंत फुएगो डेल सोल और बियर कंट्री की टीम से हुई। मैच की शुरुआत बियर ब्रॉन्सन और मालाकाई ब्लैक ने की, जिसके बाद दोनों टीमों ने शानदार टीम वर्क दिखाते हुए एक-दूसरे को टैग देना जारी रखा। इस बीच हाउस ऑफ ब्लैक के तीनों मेंबर्स ने बूल्डर की बुरी हालत कर दी। मैच का अंत तब हुआ जब बडी मैथ्यूज़ ने फुएगो को पिन किया।-एक प्री-रेकॉर्डेड प्रोमो में डेथ ट्रायंगल की ओर से पेंटा ने हाउस ऑफ ब्लैक पर तंज कसे।All Elite Wrestling@AEWFor he is #Limitless! @RealKeithLee flattens @PlatinumMax and gets the victory! #AEWRampage is on TNT right now!10:16 AM · Mar 19, 202224863For he is #Limitless! @RealKeithLee flattens @PlatinumMax and gets the victory! #AEWRampage is on TNT right now! https://t.co/3oDlWYwbbo-कीथ ली का मैक्स कास्टर से धमाकेदार मैच हुआ। इस बीच पावरहाउस हॉब्स बाहर आए, जिससे ली का ध्यान भटक गया और इसी का फायदा उठाते हुए कास्टर ने मैच में बढ़त बनाई। मगर अंत में ली ने पिन के जरिए अपने विरोधी पर बडी जीत दर्ज की।-मैच के बाद हॉब्स ने कीथ ली पर बुरी तरह अटैक कर दिया। रिकी स्टार्क्स और उनके साथियों ने भी ली पर खतरनाक तरीके से अटैक करना शुरू कर दिया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड चेयर हाथ में लिए बाहर आए, जिन्हें देख सभी हील सुपरस्टार्स रिंग से बाहर भाग गए।All Elite Wrestling@AEWA four on one decimation after @RealKeithLee's victory, as #TeamTaz and #TheAcclaimed lay into #Limitless on #AEWRampage tonight! Tune in to TNT to catch the action!10:19 AM · Mar 19, 202214644A four on one decimation after @RealKeithLee's victory, as #TeamTaz and #TheAcclaimed lay into #Limitless on #AEWRampage tonight! Tune in to TNT to catch the action! https://t.co/0tPA6Bp0QJAll Elite Wrestling@AEWAre we witnessing the beginnings of a new alliance here between @swerveconfident and #Limitless @RealKeithLee on #AEWRampage? What a night of action we've witnessed here tonight on @tntdrama!10:21 AM · Mar 19, 202227266Are we witnessing the beginnings of a new alliance here between @swerveconfident and #Limitless @RealKeithLee on #AEWRampage? What a night of action we've witnessed here tonight on @tntdrama! https://t.co/pBwARmZc4H