AEW Rampage रिजल्ट्स: मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच के बाद हुआ जबरदस्त ब्रॉल, पूर्व WWE Superstar का दिखा खतरनाक रूप

AEW Rampage का रोचक एपिसोड देखने को मिला
AEW Rampage का रोचक एपिसोड देखने को मिला

Rampage: AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Rampage के इस एपिसोड के दौरान एक बड़े टाइटल मैच सहित कुल 4 मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Rampage के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Rampage की शुरूआत में डार्बी एलिन vs कोल कार्टर

- बेल बजने से पहले डार्बी एलिन ने बेसबॉल बैट से निक कोमोरोटो पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने कोल कार्टर पर सुसाइड डाइव लगाया और स्टील स्टेप्स की मदद से एक बार फिर कोल को चोट पहुंचाई। जल्द ही, मैच की शुरूआत हुई और मैच में कोल कार्टर ने डार्बी एलिन को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में डार्बी एलिन ने कोल को स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप देने के बाद कॉफिन ड्रॉप देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डार्बी एलिन ने कोल कार्टर को हराया।

Coffin Drop on target and @DarbyAllin scores the win in this competitive match! It's #AEWRampage on TNT! https://t.co/chKUlcGr9r

- द अक्लेम्ड और बिली गन का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, इस सैगमेंट में कोल्टेन & ऑस्टिन गन ने दखल दिया। इसके बाद जे लीथल, सोंजय दत्त, सतनाम सिंह और जैफ जैरेट भी वहां आ गए। दत्त ने कहा कि लीथल और जैरेट शो में प्राइवेट पार्टी को हरा देंगे। जल्द ही, FTR भी वहां आ गए और उन्होंने द अक्लेम्ड के साथ हाथ मिलाकर सैगमेंट का अंत कर दिया।

#FTR have held the #AEW World Tag Team Championship before… can they do it again? @DaxFTR @CashWheelerFTR @PlatinumMax @Bowens_OfficialIt’s #AEWRampage on TNT! https://t.co/U1GnqezeWK

जैफ जैरेट & जे लीथल vs द प्राइवेट पार्टी

- जैफ जैरेट & जे लीथल की टीम ने टैग टीम मैच में प्राइवेट पार्टी का सामना किया। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। वहीं, अंत में प्राइवेट पार्टी के मार्क क्वेन ने 450 स्पलैश देने में नाकाम रहने के बाद जे लीथल को रोलअप करना चाहा। हालांकि, इसके बाद जैफ जैरेट रिंग में आ गए और उन्होंने लीथल के साथ मिलकर मार्क को डबल टीम मूव देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जैफ जैरेट & जे लीथल ने द प्राइवेट पार्टी को हराया।

And the Lethal Injection Combination by @TheLethalJay and @RealJeffJarrett scores the win after a close battle tonight on #AEWRampage on TNT! https://t.co/eLfNS5grE1

एथेना vs डैनी मो

- पूर्व WWE सुपरस्टार एथेना ने मैच की शुरूआत होने के तुरंत बाद ही डैनी मो पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद एथेना ने डैनी को एल्बो स्ट्राइक देने के बाद अपना फिनिशर हिट करते हुए आसान जीत दर्ज की।

नतीजा: एथेना ने डैनी मो को हराया।

The violence of @AthenaPalmer_FG continues after the bell! Watch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/EF3YZfBXwh

- मैच के बाद एथेना ने डैनी पर हमला करना जारी रखा और उन्हें रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा। इसके बाद एथेना का मर्सिडीज मार्टिनेज से सामना हुआ।

AEW Rampage के मेन इवेंट में ऑरेंज कैसिडी vs क्यूटी मार्शल (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप मैच)

- ऑरेंज कैसिडी ने AEW Rampage के मेन इवेंट में क्यूटी मार्शल के खिलाफ मैच में अपना ऑल एटलांटिक टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान प्राइवेट पार्टी और बेस्ट फ्रेंड्स का दखल देखने को मिला। यही नहीं, डैनहाउसेन मैच के दौरान क्यूटी मार्शल को श्राप देते हुए दिखाई दिए। इस मैच के अंत में किप सेबियन ने ऑरेंज कैसिडी का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर क्यूटी मार्शल ने ऑरेंज कैसिडी को डायमंड कटर दे दिया लेकिन यह कैसिडी को हराने के लिए काफी नहीं था। इसके बाद कैसिडी ने क्यूटी मार्शल को ऑरेंज पंच देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने क्यूटी मार्शल को हराकर AEW ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप रिटेन की।

- मैच के बाद हाउस ऑफ ब्लैक नज़र आए और इसके बाद जमकर ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल के दौरान हाउस ऑफ ब्लैक ने उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार पर हमला किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment