AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी साधारण साबित हुआ। इस शो की शुरुआत जबरदस्त मैच से हुई लेकिन मेन इवेंट मुकाबला खास नहीं रहा। शो में बड़े स्टार्स के मैचों की कमी नज़र आई। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।- AEW Rampage में डार्क ऑर्डर, एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्ड vs हुक, ऑरेंज कैसिडी, डैन ह्यूसन और ट्रेंट बरेटायह 8 मैन टैग टीम मैच काफी जबरदस्त रहा। शुरुआत में हुक और उनके साथियों का पलड़ा भारी रहा। बाद में हील स्टार्स ने काफी समय तक डॉमिनेट किया। अंत में हुक ने एंजेलो पार्कर पर अपना सबमिशन रेडरम लगाया। मैट मेनार्ड, एंजेलो को बचाने के लिए आए लेकिन इसी बीच डैनह्यूसन ने उन्हें रोलअप द्वारा पिन किया।नतीजा: हुक, ऑरेंज कैसिडी, डैन ह्यूसन और ट्रेंट बरेटा की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज सराया, रूबी सोहो और ऐना जे का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच एंजेलो पार्कर आए और सराया, रूबी को लेकर चली गईं, ताकि दोनों बात नहीं कर पाएं।- AEW Rampage में द स्टिंग का सैगमेंटटोनी शैवोनी ने स्टिंग और रिक फ्लेयर का स्वागत किया। स्टिंग के AEW में 24-0 के अनडिफिटेड रिकॉर्ड के बारे में बात की गई। फ्लेयर और स्टिंग ने पुराने समय को याद किया। रिक ने बताया कि वो काफी सालों से स्टिंग के साथ हैं और अंत तक बने रहेंगे। AEW Revolution 2024 में होने वाले स्टिंग के आखिरी मैच को भी हाइप किया गया। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिस स्टेटलैंडर ने बताया कि वो TBS टाइटल को पिनफॉल से नहीं हारी थीं। इसी बीच स्काई ब्लू ने उनकी बेइज्जती की। हिकारू शिडा ने उनकी बहस को रोकते हुए उन्हें साथ लाने की कोशिश की। - AEW Rampage में पावरहाउस हॉब्स, कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचर vs लोकल सुपरस्टार्सइस मैच में डॉन कैलिस फैमिली के तीनों सदस्यों ने पूरी तरह डॉमिनेट किया। काइल फ्लेचर और कोनोसुके ताकेशिता ने एक-एक सुपरस्टार पर पाइलड्राइवर लगाया। पावरहाउस हॉब्स ने जाह-सी नाम के रेसलर पर स्लैम लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। डॉन कैलिस ने मैच के बाद प्रोमो कट करते हुए बताया कि जबतक गोल्डन जेट्स टीम का अंत नहीं हो जाता, वो इसी तरह डॉमिनेट करते रहेंगे।नतीजा: पावरहाउस हॉब्स, कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postएक सैगमेंट दिखाया गया, जहां प्रिंस नाना ने वर्कहॉर्समैन को ब्रायन केज के साथ टीमअप करने के लिए मनाया। यह मोगुल एम्बेसी में उनकी एंट्री के लिए ट्रायआउट के रूप में भी काम करेगा। - AEW Rampage में हिकारू शिडा, क्रिस स्टेटलैंडर और स्काई ब्लू vs ऐना जे, सराया और रूबी सोहोयह टैग टीम मैच अच्छा रहा लेकिन क्रिस स्टेटलैंडर और स्काई ब्लू के बीच अनबन देखने को मिली। हील स्टार्स के बीच भी दिक्कतें दिखी। रूबी सोहो और ऐना जे के बीच बहस हुई। एक समय आया, जब रूबी सोहो ने गलती से ऐना पर किक लगा दी। स्काई ब्लू ने फायदा उठाकर रूबी सोहो पर कोड ब्लू मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ऐना जे और सराया दोनों रूबी से गुस्सा नज़र आईं।नतीजा: हिकारू शिडा, क्रिस स्टेटलैंडर और स्काई ब्लू की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Rampage में कमांडर, पेंटा एल ज़ीरो एम और एल हिजो डेल वाइकिंगो vs ब्रायन केज और वर्कहॉर्समैनइस मैच की शुरुआत में वाइकिंगो की ओर से बोच देखने को मिला। पेंटा एल ज़ीरो एम का भी वर्कहॉर्समैन पर डीडीटी अजीब तरह से लैंड हुआ। बाद में शानदार एक्शन देखने को मिला। गलती से वर्कहॉर्समैन टीम के एंथनी हेनरी ने ब्रायन केज पर किक लगा दी। ब्रायन का गुस्सा फूटा और उन्होंने अपने ही साथी पर हमला कर दिया। ब्रायन केज और प्रिंस नाना बैकस्टेज चले गए। रिंग में पेंटा ने हेनरी पर फियर फैक्टर मूव लगाया। वाइकिंग ने उन्हें 630 स्प्लैश देकर धराशाई कर दिया और पिन किया।नतीजा: कमांडर, पेंटा एल ज़ीरो एम और एल हिजो डेल वाइकिंगो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।