AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar ने जीता धमाकेदार मैच, मेन इवेंट मैच में मचा जबरदस्त बवाल

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। यह शो रेसलिंग के हिसाब से देखने लायक रहा लेकिन निराशाजनक चीज़ यह थी कि शो के दौरान अगले इवेंट AEW Revolution का सही तरह से बिल्डअप देखने को नहीं मिला। यहां पूर्व WWE सुपरस्टार क्लॉडियो कास्टगनोली (Claudio Castagnoli) एक्शन में नज़र आए। इसके अलावा रूबी सोहो (Ruby Soho) और सराया (Saraya) की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ाई गई। CMLL के रेसलर्स ने AEW रिंग में प्रभावित किया। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Rampage रिजल्ट्स

- क्लॉडियो कास्टगनोली और CMLL स्टार रुगीडो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। क्लॉडियो ने अपना फिनिशर Neutralizer लगाकर पिन किया और जीत हासिल की। मैच के बाद पूर्व WWE सुपरस्टार ने रुगीडो के प्रति सम्मान दिखाया और बाद में उनपर हमला किया। रुगीडो के पार्टनर मैग्नस ने आकर उन्हें बचाया।

Ad

- लांस आर्चर और द राइटियस ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया और कुछ लोकल स्टार्स को आसानी से हरा दिया।

Ad

- रिहो और ट्रिश अडोरा के बीच मैच देखने को मिला। मैच में ट्रिश अडोरा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन रिहो का अंत में पलड़ा भारी रहा। उन्होंने डबल नी स्ट्राइक मूव लगाया और अडोरा को पिन करके जीत हासिल की।

Ad

- रूबी सोहो और एंजेलो पार्कर ने डेट पर जाने का प्लान बनाया। सराया ने उन्हें रोका और इतनी देर में पीछे से सराया के भाई ने एंजेलो पार्कर पर हमला किया। सराया ने पूर्व साथी रूबी की बेइज्जती करते हुए उन्हें यह सब देखने के लिए कहा।

- AEW Rampage के मेन इवेंट में मैट सिडल और मैग्नस आमने-सामने आए। मैग्नस ने यहां CMLL का नेतृत्व किया। असल में यह Revolution इवेंट में होने वाले ऑल स्टार स्क्रैम्बल मैच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मुकाबला रहा। दोनों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में मूव लगाने के बाद मैट सिडल की लैंडिंग सही नहीं रही। मैग्नस ने फायदा उठाकर रिंग कॉर्नर में उन्हें डबल नी स्ट्राइक मूव द्वारा धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल की।

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications