AEW Rampage रिजल्ट्स: WWE दिग्गज पर अचानक हुआ खतरनाक हमला, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को मिली बड़ी जीत

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। इस शो की शुरुआत शानदार बैटल रॉयल मैच से हुई। साथ ही WWE दिग्गज क्रिस जैरिको (Chris Jericho) पर खतरनाक हमला हुआ और पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज (Hangman Page) को आसानी से जीत मिली। मेन इवेंट में भी बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Rampage में टैग टीम बैटल रॉयल मैच

ROH टैग टीम चैंपियनशिप के नए कंटेंडर्स पाने के लिए टैग टीम बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मुकाबले में हार्डी बॉयज़, आउटरनर्स, विंगमैन, गेट्स ऑफ एगनी, द बुचर और ब्लेड, राइटियस, एक्शन एंड्रेटी और डेरियस मार्टिन, डार्क ऑर्डर, बेस्ट फ्रेंड्स और ऑसी ओपन ने हिस्सा लिया था। अंत में डार्क ऑर्डर के जॉन सिल्वर ने ऑसी ओपन के मार्क डेविस और बेस्ट फ्रेंड्स के ट्रेंट बरेटा को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की।

नतीजा: डार्क ऑर्डर की जीत हुई

ऑसी ओपन ने गुस्से में आकर कमेंट्री टेबल पर मौजूद WWE दिग्गज क्रिस जैरिको की हालत खराब की। सैमी गुवेरा ने आकर अपने साथी को बचाया।

- निक वैन और एल हिजो डेल वाइकिंगो vs किप सेबियन और ग्रिन्गो लोको

किप सेबियन और ग्रिन्गो लोको ने मैच की शुरुआत में निक वैन पर दबदबा बनाया। एल हिजो डेल वाइकिंगो ने टैग लेकर तगड़ा प्रदर्शन किया। वाइकिंगो ने डॉमिनेशन दिखाया और अंत में ग्रिन्गो पर 650 सेंटन लगाते हुए पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: निक वैन और एल हिजो डेल वाइकिंगो की जीत हुई

- हैंगमैन पेज vs ब्रायन कीथ

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। शुरुआत में पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज ने दबदबा बनाया और बाद में ब्रायन कीथ ने कुछ अच्छे मूव्स दिखाए। हालांकि, पेज ने ब्रायन पर बकशॉट लैरिएट लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की।

नतीजा: हैंगमैन पेज की जीत हुई

बैकस्टेज रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का इंटरव्यू देखने को मिला। उनसे एडम कोल को लेकर सवाल किया गया और स्ट्रॉन्ग गुस्से में उठकर वहां से चले गए।

- ऐना जे और टाया वैलकिरी vs स्काई ब्लू और विलो नाईटइंगेल

यह मेन इवेंट मैच अच्छा रहा और चारों विमेंस रेसलर्स ने मिलकर फैंस का दिल जीता। इस मुकाबले को काफी समय दिया गया। अंत में ऐना जे ने गलती से टाया वैलकिरी पर हमला कर दिया। स्काई ब्लू ने फायदा उठाकर ऐना पर कोड ब्लू मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। वैलकिरी ने मैच के बाद ब्लू पर हमला किया और विलो नाईटइंगेल ने आकर उन्हें बचाया।

नतीजा: स्काई ब्लू और विलो नाईटइंगेल ने जीत दर्ज की

इस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now