AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। इस शो की शुरुआत शानदार बैटल रॉयल मैच से हुई। साथ ही WWE दिग्गज क्रिस जैरिको (Chris Jericho) पर खतरनाक हमला हुआ और पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज (Hangman Page) को आसानी से जीत मिली। मेन इवेंट में भी बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे। - AEW Rampage में टैग टीम बैटल रॉयल मैच ROH टैग टीम चैंपियनशिप के नए कंटेंडर्स पाने के लिए टैग टीम बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मुकाबले में हार्डी बॉयज़, आउटरनर्स, विंगमैन, गेट्स ऑफ एगनी, द बुचर और ब्लेड, राइटियस, एक्शन एंड्रेटी और डेरियस मार्टिन, डार्क ऑर्डर, बेस्ट फ्रेंड्स और ऑसी ओपन ने हिस्सा लिया था। अंत में डार्क ऑर्डर के जॉन सिल्वर ने ऑसी ओपन के मार्क डेविस और बेस्ट फ्रेंड्स के ट्रेंट बरेटा को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की। नतीजा: डार्क ऑर्डर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postऑसी ओपन ने गुस्से में आकर कमेंट्री टेबल पर मौजूद WWE दिग्गज क्रिस जैरिको की हालत खराब की। सैमी गुवेरा ने आकर अपने साथी को बचाया। - निक वैन और एल हिजो डेल वाइकिंगो vs किप सेबियन और ग्रिन्गो लोको किप सेबियन और ग्रिन्गो लोको ने मैच की शुरुआत में निक वैन पर दबदबा बनाया। एल हिजो डेल वाइकिंगो ने टैग लेकर तगड़ा प्रदर्शन किया। वाइकिंगो ने डॉमिनेशन दिखाया और अंत में ग्रिन्गो पर 650 सेंटन लगाते हुए पिन करके जीत हासिल की। नतीजा: निक वैन और एल हिजो डेल वाइकिंगो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- हैंगमैन पेज vs ब्रायन कीथ यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। शुरुआत में पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज ने दबदबा बनाया और बाद में ब्रायन कीथ ने कुछ अच्छे मूव्स दिखाए। हालांकि, पेज ने ब्रायन पर बकशॉट लैरिएट लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की। नतीजा: हैंगमैन पेज की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का इंटरव्यू देखने को मिला। उनसे एडम कोल को लेकर सवाल किया गया और स्ट्रॉन्ग गुस्से में उठकर वहां से चले गए। - ऐना जे और टाया वैलकिरी vs स्काई ब्लू और विलो नाईटइंगेलयह मेन इवेंट मैच अच्छा रहा और चारों विमेंस रेसलर्स ने मिलकर फैंस का दिल जीता। इस मुकाबले को काफी समय दिया गया। अंत में ऐना जे ने गलती से टाया वैलकिरी पर हमला कर दिया। स्काई ब्लू ने फायदा उठाकर ऐना पर कोड ब्लू मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। वैलकिरी ने मैच के बाद ब्लू पर हमला किया और विलो नाईटइंगेल ने आकर उन्हें बचाया। नतीजा: स्काई ब्लू और विलो नाईटइंगेल ने जीत दर्ज की View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।