AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। यह शो रेसलिंग के हिसाब से मनोरंजक साबित हुआ। इस एपिसोड में एक चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके अलावा कुछ सिंगल्स मैचों का आयोजन किया गया। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स:- ऑरेंज कैसिडी का एलेक्स रेनॉल्ड्स के खिलाफ मैच हुआ। कैसिडी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मुकाबले में रेनॉल्ड्स की मदद करने के लिए जॉन सिल्वर ने काफी मौकों पर दखल दिया। अंत में कैसिडी ने ऑरेंज पंच लगाकर पिन करते हुए एलेक्स पर जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑरेंज का इंटरव्यू देखने को मिला। उनसे ट्रेंट बरेटा द्वारा मिले धोखे को लेकर सवाल किया गया। उनके कुछ बोलने से पहले ही ट्रेंट बरेटा और चक टेलर ने अलग-अलग एंट्री की। चक अभी तक यह तय नहीं कर पाए कि वो कैसिडी और बरेटा में से किसकी साइड हैं। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऐना जे का सैगमेंट देखने को मिला AZM ने यहां दखल दिया और टोनी स्टॉर्म को चैलेंज करने की इच्छा जताई।- जूलिया हार्ट ने अपनी TBS चैंपियनशिप को लायला हिर्स्च के खिलाफ ओपन हाउस रूल्स मैच में दांव पर लगाया। यह लायला हिर्स्च का दो साल बाद AEW में पहला मैच रहा। मैच के दौरान जूलिया चोटिल हो गईं लेकिन अंत में उन्होंने जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा। View this post on Instagram Instagram Post- डॉन कैलिस ने बताया कि काइल फ्लेचर और पावरहाउस हॉब्स को मिलकर WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन को चोटिल करना होगा, ताकि वो विल ऑस्प्रे के खिलाफ AEW Dynasty में मैच का हिस्सा नहीं बन पाएं। डेनियलसन को दुश्मनों से धमकी मिल गई। - ज़ैक नाइट और एंजेलो पार्कर आखिर लंबे बिल्डअप के बाद आमने-सामने आए। मैच के पहले ही ब्रॉल हुआ। बाद में इसे ऑफिशियल तौर पर शुरू किया गया। ज़ैक का यह AEW में पहला मैच रहा। मुकाबले के दौरान सराया और हार्ली कैमरन रिंगसाइड पर थीं लेकिन फिर रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा। एंजेलो पार्कर यहां लहूलुहान भी हुए। अंत में ज़ैक ने पार्कर के सिर पर वार किया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद नाइट ने एंजेलो का थोड़ा खून अपने शरीर पर लगा लिया। दूसरी ओर पूर्व WWE सुपरस्टार सराया ने रूबी सोहो पर निशाना साधा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज काइल ओ'राइली ने AEW इंटरनेशनल चैंपियन बनने की इच्छा जताई। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने बताया कि वो यह टाइटल जीतेंगे और काइल किसी अन्य चैंपियनशिप को निशाना बना सकते हैं।- जे वाइट और मैट सिडल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मेन इवेंट मुकाबले में वाइट ने सिडल को ब्लेड रनर मूव देकर धराशाई किया और जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।