Create

AEW Rampage रिजल्ट्स: अगला 'Brock Lesnar' माने जाने वाले पूर्व WWE Superstar ने फेमस रेसलर को सेकंड्स में हराया, बड़े मैच के मिले संकेत

Ujjaval
AEW Rampage का एपिसोड काफी अच्छा रहा
AEW Rampage का एपिसोड काफी अच्छा रहा

AEW: AEW Rampage का एपिसोड रोचक रहा। AEW के हर एपिसोड की तरह ही यहां पर मैचों पर ज्यादा ध्यान दिया गया। साथ ही शो के दौरान कुछ जबरदस्त चीज़ें भी देखने को मिली। पूर्व WWE स्टार ने फैंस को चौंकाया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स

- ब्रायन डेनियलसन का इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने बताया कि डेनियन गार्सिया के खिलाफ मैच के साथ उनका करियर खत्म हो जाता। बाद में गार्सिया ने एंट्री करते हुए बताया कि वो पूर्व WWE सुपरस्टार के फैन हैं। दोनों के बीच बहस हुई और अंत में एक और मैच के संकेत देखने को मिले।

The self-proclaimed #DragonSlayer Daniel Garcia interrupts the #AmericanDragon with a message of his own.Watch #AEWRampage #QuakeByTheLake on TNT right now! https://t.co/WwHnF4Tfil

- सैमी गुवेरा और टे कॉन्टी (टे मेलो) का डांटे मार्टिन और स्काई ब्लू के खिलाफ AAA वर्ल्ड मिक्स्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में टे ने स्काई पर अपना फिनिशर Tay-KO लगाकर पिन करके जीत दर्ज की।

- पार्कर बोर्डो का सोनी किस के खिलाफ एक सिंगल्स मैच देखने को मिला और यह काफी आसानी से खत्म हो गया। अगला ब्रॉक लैसनर माने जाने वाले पूर्व WWE स्टार ने साइडस्लैम लगाकर पिनफॉल से जीत हासिल की। यह मैच कुछ ही सेकंड्स में खत्म हो गया।

Explosive start to this battle between Sonny Kiss and #TrustBusters’ Parker Boudreaux! Tune in to #AEWRampage #QuakeByTheLake on TNT right now! https://t.co/THOEIA1rdU

- एंड्राडे ने बैकस्टेज सैगमेंट में प्राइवेट पार्टी को ट्रिओस टैग टीम चैंपियनशिप पर ध्यान देने से पहले कीथ ली और स्वर्व द्वारा मिली हार का बदला लेने की सलाह दी।

- द गन क्लब का एरिक रेडबियर्ड और डैनह्यूसन के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। अंत में ऑस्टिन गन ने डैनह्यूसन पर फेमअसर फिनिशर लगाकर पिन करते हुए मैच जीता। मैच के बाद स्टोकली हैथवे ने आकर गन क्लब को उनका बिजनेस कार्ड दिया।

A big time assist from Billy Gunn helps Austin Gunn score the victory with the Fameasser! #AEWRampage #QuakeByTheLake is on TNT! https://t.co/cSFLtztdO0

- हुक का इंटरव्यू देखने को मिला और इस दौरान टोनी शैवोनी ने उनसे पूछा कि वो अपनी FTW चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखना पसंद करेंगे या नहीं। उन्होंने इसके लिए 'हाँ' कहा। जैक क्लेटन ने आकर चुनौती को स्वीकारा और अगले हफ्ते उनके बीच टाइटल मैच होगा।

- ऑरेंज कैसिडी का आरिया डेवारी के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच को मेन इवेंट में बुक करना निराशाजनक था क्योंकि इसमें कुछ खास नहीं हुआ। कैसिडी ने अंत में ओरेंज पंच लगाकर विरोधी को धराशाई किया और पिन करके मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद पार्कर बोर्डो ने आकर कैसिडी को कंफ्रंट किया और सोनी किस ने पीछे से आकर उनपर लो-ब्लो लगा दिया। बाद में पार्कर बेस्ट ने फ्रेंड्स टैग टीम के अन्य सदस्यों की बुरी हालत की।

And the Orange Punch connects! Orange Cassidy gets the win tonight at #AEWRampage #QuakeByTheLake on TNT! https://t.co/r8Sw29jvmO

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment