AEW Rampage रिजल्ट्स: चैंपियनशिप मैच में फेमस Superstar को मिली बड़ी जीत, मेन इवेंट में चीटिंग से टॉप टीम की हुई चौंकाने वाली हार

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। काफी समय बाद AEW ने इस शो के लिए एक रोचक मैच कार्ड बुक किया। इस शो में जबरदस्त टाइटल मैच हुआ और मेन इवेंट भी तगड़ा रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

- एडी किंग्सटन vs व्हीलर यूटा (AEW कॉन्टिनेंटल क्राउन चैंपियनशिप मैच)

व्हीलर यूटा ने एडी किंग्सटन के हाथ को निशाना बनाया। जब यूटा ने एडी पर थप्पड़ जड़ा, तो उनका जमकर गुस्सा फूटा। चैंपियन ने व्हीलर पर लगातार शानदार मूव्स लगाए। यूटा ने भी वापसी की लेकिन अंत में एडी ने नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब लगाया और पिन किया।

नतीजा: एडी किंग्सटन ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की

Ad

बैकस्टेज हार्डी बॉयज़ और मार्क ब्रिस्को का इंटरव्यू हुआ। जैफ हार्डी ने Rampage को Collision से बेहतर बताया। मैट हार्डी ने ब्रिस्को को एक खास नेकलेस दिया।

- AEW Rampage में स्वर्व स्ट्रिकलैंड vs मैट सिडल

मैट सिडल ने शुरुआत में कुछ हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया। स्वर्व ने वापसी करके उन्हें रोका और कुछ नेकब्रेकर्स का उपयोग किया। सिडल ने राउंडहाउस किक देकर वापसी करने की की कोशिश की लेकिन स्वर्व ने वर्टिकल सुपलेक्स लगाकर दोबारा मोमेंटम हासिल किया। अंत में उन्होंने मैट पर JML Driver लगाया और पिन किया।

नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड की जीत हुई

Ad

टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। पाइवेट पार्टी ने आकर टॉप फ्लाइट को मैच के लिए चैलेंज किया। उन्होंने इसे स्वीकारा।

- AEW Rampage में हिकारू शिडा vs Queen Aminata

Queen Aminata ने शुरुआत में दबदबा बनाया और शिडा पर हिप अटैक लगाया। हिकारू शिडा ने वापसी की और यह मैच काफी बढ़िया साबित हुआ। कई अच्छे मूव्स दोनों ने उपयोग किए। अंत में Aminata ने शिडा पर अपना फिनिशर कटाना लगाया और पिन किया।

नतीजा: हिकारू शिडा की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज सराया ने रूबी सोहो को जन्मदिन की बधाई दी और एक वीडियो दिखाई, जहां हार्ली कैमरन, एंजेलो पार्कर को किस करते हुए दिखाई दे रही हैं। सराया ने पूरी क्लिप नहीं दिखाई। एंजेलो पार्कर आए और रूबी को विश किया। सोहो ने गुस्से में एंजेलो के मुंह पर केक मार दिया और चली गईं।

- AEW Rampage में डार्क ऑर्डर vs मैट मेनार्ड, एंजेलो पार्कर और जेक हेगर

यह टैग टीम मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। एंजेलो पार्कर चेहरे पर लगे हुए केक के साथ ही मैच में आए। दोनों टीमों की ओर से शानदार मूव्स का उपयोग हुआ। अंतिम मोमेंट्स में जेक हेगर ने डार्क ऑर्डर के एलेक्स रेनॉल्ड्स पर हेगर बॉम्ब लगाया। उन्होंने रेनॉल्ड्स को एंकल लॉक में फंसाया। ब्रोडी ली जूनियर ने दखल दिया और उन्होंने हेगर को हैट पहन ली। हेगर का ध्यान भटक गया और वो अपनी हैट लेने गए। जब वो वापस आए, तो रेनॉल्ड्स और सिल्वर को रिकवर करने का मौका मिल गया। उन्होंने हेगर पर डबल टीम मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। हेगर और उनके साथियों की हार शॉकिंग साबित हुई। ब्रोडी ली जूनियर ने रिंग में एंट्री की और डार्क ऑर्डर के साथ सेलिब्रेट करते हुए अपने स्वर्गीय पिता ब्रोडी ली (ल्यूक हार्पर) को ट्रिब्यूट दिया।

नतीजा: डार्क ऑर्डर की जीत हुई

इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications