AEW Rampage Results: AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। इन-रिंग एक्शन इस शो में देखने लायक रहा। इसके अलावा भी कई बेहतरीन चीज़ें लगातार एपिसोड में देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे। AEW Rampage रिजल्ट्स ब्रोडी किंग और मालाकाई ब्लैक ने मिलकर आरी डेवारी और टोनी नीस का टैग टीम मैच में सामना किया। अंत में मालाकाई ने नीस पर स्पिनिंग हील किक लगाई और पिन किया। इस मुकाबले में उन्हें बड़ी जीत मिली। View this post on Instagram Instagram Post- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने काफी आसानी से एक सिंगल्स मैच में बेन बिशप को हराया। कमेंट्री टेबल पर काइल ओ'राइली, मार्क ब्रिस्को और ऑरेंज कैसिडी मौजूद थे। उनका मैच के बाद स्ट्रॉन्ग और अनडिस्प्यूटेड किंगडम के साथ स्टेयरडाउन हुआ। - डेओना पुर्राज़ो का वीडियो पैकेज देखने को मिला। - एआर फॉक्स, रे फीनिक्स, कमांडर और एंजेलिको के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। रे फीनिक्स ने यहां अंत में एआर फॉक्स पर स्प्लैश लगाया और उन्हें सबमिशन में लॉक किया। फॉक्स ने हार मान ली और फीनिक्स ने बड़ी जीत अपने नाम की। - बैकस्टेज इंटरव्यू में WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने समोआ जो को चोटिल करने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जो चीज़ों को नहीं सुनता है, उसकी हालत खराब होती है। उन्होंने समोआ को धमकी दी। वो Dynamite के एपिसोड में अपने TV Time शो को लेकर आने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Post- थंडर रोज़ा और राकेल एलरिंग के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और अंत में थंडर ने सबमिशन द्वारा बड़ी जीत अपने नाम कर ली। मैच के बाद डेओना पुर्राजो ने आकर रोज़ा पर खतरनाक हमला किया। राकेल ने थंडर को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी भी पुर्राज़ो ने हालत खराब कर दी है। - मेन इवेंट में डांटे मार्टिन, डैरियस मार्टिन और एक्शन एंड्रेटी का सामना शेन टेलर प्रमोशन से देखने को मिला। इस मुकाबले के अंत में शेन ने एक्शन पर नॉकआउट पंच लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इस तरह का अंत शॉकिंग रहा क्योंकि फैंस ने डांटे मार्टिन, डैरियस मार्टिन और एक्शन एंड्रेटी की जीत की उम्मीद की थी। शेन टेलर प्रमोशन ने प्रोमो करके फैंस की बेइज्जती की। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।