AEW: AEW Rampage का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में हमेशा के मुकाबले कम मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया। शो की शुरुआत जबरदस्त TNT चैंपियनशिप मैच से हुई और मेन इवेंट में खतरनाक स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे।
AEW Rampage रिजल्ट्स
- डार्बी एलिन और जूस रॉबिंसन के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में डार्बी ने अपना फिनिशर कॉफिन ड्रॉप लगाकर जूस को पिन किया और टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद उन्होंने स्टिंग के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।
- AEW टैग टीम चैंपियंस द अक्लेम्ड का इंटरव्यू देखने को मिला और यहां पर द गन्स ने इंटरफेयर किया। उनके बीच बहस देखने को मिली। बाद में अक्लेम्ड ने गन्स की पेंट्स को नीचे किया और फैंस के सामने उनकी बेइज्जती कराई।
- बैकस्टेज मोगुल अफिलिएट्स फैक्शन ने दावा किया कि वो AEW का सबसे खतरनाक फैक्शन बनेंगे।
- हाउस ऑफ ब्लैक के मालकाई ब्लैक और ब्रोडी किंग ने टैग टीम मैच में एडी किंग्सटन और ओर्टिज़ को हराया। इस मुकाबले में बडी मैथ्यूज और जूलिया हार्ट की इंटरफेरेंस के कारण हील स्टार्स की जीत हुई। एडी और ओर्टिज़ के बीच तालमेल की कमी थी और निराश होकर मैच के बाद ओर्टिज़ बैकस्टेज चले गए।
- बैकस्टेज जेड कार्गिल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अब रेड वैल्वेट की परवाह नहीं है और वो अपनी 50वीं जीत हासिल करने पर ध्यान देंगी।
- हॉलीवुड स्टार पॉल वॉल्टर हाउजर का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बारे में बात की। इसी बीच डैनह्यूसन आए और उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने पास रखने की इच्छा जताई। जैफ जैरेट, जे लीथल, सतनाम सिंह और संजय दत्त ने इंटरफेयर किया। हालांकि, पॉल ने उनकी बेइज्जती की और हील स्टार्स ने हाउजर पर हमला किया। जैफ ने इसी बीच उनपर गिटार से हमला किया। बेस्ट फ्रेंड्स ने आकर उन्हें बचाया।
- मेन इवेंट में स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। दरअसल, टे मेलो और ऐना जे ने मिलकर रूबी सोहो और विलो नाईटइंगल का सामना किया। इस मैच में सोहो ने मेलो पर जबरदस्त मूव लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की। पूर्व WWE सुपरस्टार रूबी सोहो बहुत बुरी तरह से लहूलुहान हो गई थीं।
इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।