AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड तगड़ा रहा। कई जबरदस्त मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। AEW ने इस शो में बड़े रेसलर्स को बुक नहीं किया था। इसके बावजूद मैचों की क्वालिटी अच्छी थी। WWE दिग्गज हार्डी बॉयज़ (Hardy Boyz) का सैगमेंट चर्चा का विषय रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- द अक्लेम्ड और बिली गन का किप सेबियन, बुचर और ब्लेड के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। यह मैच शानदार रहा और सभी ने प्रभावित किया। अंत में द अक्लेम्ड के एंथनी बोवेंस ने किप सेबियन पर अपना मूव अराइवल लगाया और फिर मैक्स कास्टर ने माइक ड्रॉप मूव देते हुए पिन किया। इसी के साथ उनकी जीत हुई।All Elite Wrestling@AEWMic. DROP! #TheAcclaimed & #DaddyAss scoring the win here on #AEWRampage on TNT!@PlatinumMax @bowens_official @RealBillyGunn17051Mic. DROP! #TheAcclaimed & #DaddyAss scoring the win here on #AEWRampage on TNT!@PlatinumMax @bowens_official @RealBillyGunn https://t.co/wEvQ7reM8b- एलिसन के और टोनी स्टॉर्म का सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच में रूबी सोहो और सराया ने इंटरफेयर करके स्टॉर्म की खूब मदद की। अंत में टोनी ने स्टॉर्म जीरो मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। चीटिंग से स्टॉर्म ने जीत दर्ज की।- द गन्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू में टैग टीम टाइटल्स के लिए रीमैच की मांग की।- काइल फ्लेचर और एक्शन एंड्रेटी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में काफी बवाल मचा और दोनों ने साबित किया कि वो AEW में अपना बड़ा नाम बनाना डिजर्व करते हैं। अंत में फ्लेचर ने एंड्रेटी पर पाइलड्राइवर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद काइल ने ऑरेंज कैसिडी को थम्ब्स-अप दिखाकर उनके खिलाफ मैच के संकेत दिए।All Elite Wrestling@AEWSo, so close to victory!@kylefletcherproWatch #AEWRampage on TNT!17145So, so close to victory!@kylefletcherproWatch #AEWRampage on TNT! https://t.co/zfRtesbCgZ- WWE दिग्गज हार्डी बॉयज़ का रिंग में इंटरव्यू हुआ और उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई। द गन्स ने एंट्री की और हार्डी बॉयज़ के सामने मैच का प्रस्ताव रखा। मैट ने बताया कि अगर वो और जैफ जीत गए, तो ईथन पेज के कॉन्ट्रैक्ट का कंट्रोल उनके पास आ जाएगा। द गन्स ने चुनौती को स्वीकारा।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और ब्रायन केज ने टैग टीम मैच में डार्क ऑर्डर का सामना किया। यह मैच बेहतरीन रहा और लगातार शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया गया। अंत में ब्रायन ने डार्क ऑर्डर के एलेक्स रेनॉल्ड्स पर ड्रिल क्लॉ लगाया और स्वर्व ने जॉन सिल्वर को JML ड्राइवर देकर धराशाई किया। केज ने रेनॉल्ड्स को पिन करके जीत दर्ज की।All Elite Wrestling@AEWThe post-match chaos initiated by the #MogulEmbassy is SHUT DOWN by #NaturallyLimitless here on #AEWRampage on TNT!@swerveconfident @briancagegmsi @princekingnana @toaliona @thekaun@DustinRhodes @RealKeithLee18837The post-match chaos initiated by the #MogulEmbassy is SHUT DOWN by #NaturallyLimitless here on #AEWRampage on TNT!@swerveconfident @briancagegmsi @princekingnana @toaliona @thekaun@DustinRhodes @RealKeithLee https://t.co/kbj48xEB7Iइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।