AEW Rampage रिजल्ट्स: WWE दिग्गजों की हुई चौंकाने वाली हार, दो पूर्व दोस्तों के बीच मैच के मिले संकेत

AEW Rampage का एपिसोड काफी शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड काफी शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। यह शो इन-रिंग एक्शन के मामले में बेहतरीन रहा। कुछ स्टोरीलाइंस को यहां से आगे बढ़ाया गया। दो पूर्व दोस्तों के बीच मैच के संकेत मिले। दूसरी ओर WWE दिग्गज द हार्डी बॉयज़ (The Hardy Boyz) की टीम को हार मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Rampage में डेनियल गार्सिया, एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्ड vs द हार्डी बॉयज़ और ब्रदर ज़े

यह टैग टीम मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। डेनियल गार्सिया और मैट मेनार्ड के बीच बहस देखने को मिली। अंत में गार्सिया ने ब्रदर ज़े पर फेस फर्स्ट मूव लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई। WWE दिग्गज द हार्डी बॉयज़ की टीम की हार होना चौंकाने वाली चीज़ रही।

नतीजा: डेनियल गार्सिया, एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्ड की जीत हुई

पेंटा एल ज़ीरो एम का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच बुलेट क्लब गोल्ड ने एंट्री की। उन्होंने पेंटा और रे फीनिक्स पर निशाना साधा। पेंटा ने जे वाइट को चोर कहा, क्योंकि वो MJF के वर्ल्ड टाइटल के साथ घूम रहे हैं। जे ने इसके बावजूद भी खुद को ही चैंपियन बताया।

बैकस्टेज डेनियल गार्सिया, एंजेलो पार्कर, मैट मेनार्ड और जेक हेगर का सैगमेंट देखने को मिला। मेनार्ड यहां भी निराश नज़र आए और गार्सिया ने बताया कि डांस करने के कारण ही उन्हें जीत मिल रही है। हेगर ने चीज़ों को भूलने के लिए कहा और फिर मैट गुस्से में वहां से चले गए।

- AEW Rampage में जे लीथल vs ट्रेंट बरेटा

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। जे लीथल के साथियों ने समय-समय पर ट्रेंट बरेटा का ध्यान भटकाने की कोशिश की। अंत में लीथल ने ट्रेंट पर अपना फिनिशर लीथल इंजेक्शन लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: जे लीथल की जीत हुई

ओर्टिज़ और सैंटाना ने बैकस्टेज एक-दूसरे को कंफ्रंट किया। दोनों पूर्व टैग टीम पार्टनर्स ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। बाद में कमेंटेटर ने ऐलान किया कि दोनों के बीच जल्द ही मैच होगा।

- स्काई ब्लू vs एमी साकुरा

मैच की शुरुआत में एमी साकुरा ने दबदबा बनाया और स्काई ब्लू को स्टील स्टेप्स में भी दे मारा। बाद में ब्लू ने वापसी की और साकुरा से खुद को बचाया। उन्होंने एमी पर अपना फिनिशर कोड ब्लू लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: स्काई ब्लू ने मैच जीता

- AEW Rampage में क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा vs गेट्स ऑफ एगनी

यह टैग टीम मैच सबसे जबरदस्त रहा। क्लॉडियो कास्टगनोली ने अपने ताकतवर मूव्स द्वारा बवाल मचाया। गेट्स ऑफ एगनी ने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्यों को कड़ी टक्कर दी। अंत में व्हीलर यूटा ने गेट्स ऑफ एगनी के बिशप कौन पर स्प्लैश लगाया और पिन किया।

नतीजा: क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा की जीत हुई

इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now