AEW Rampage रिजल्ट्स: भारतीय Superstar ने दोस्तों के साथ मिलकर जीता बड़ा मैच, मौजूदा चैंपियंस ने किया चौंकाने वाला ऐलान

Ujjaval
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड जोरदार रहा। AEW के पिछले कुछ Rampage के एपिसोड्स उतने रोचक नहीं थे। AEW ने अपनी गलती को सुधारा और शो को खास बनाया। इस एपिसोड में IWGP टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन मैच हुआ। FTR ने बड़ा ऐलान किया। भारतीय सुपरस्टार ने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी जीत दर्ज की। TBS टाइटल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। मेन इवेंट में शानदार सिंगल्स मैच हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स

- Aussie Open का द बीस्ट फ्रेंड्स के खिलाफ IWGP टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच देखने को मिला। यह मैच शानदार रहा और Rampage की शुरुआत बढ़िया अंदाज में हुई। यहां Aussie Open ने अंत में जीत हासिल करके टाइटल्स को रिटेन रखा।

Incredible strength by the champs #AussieOpen@kylefletcherpro & @DUNKzillaDavis!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/ECBzpduTod

- बैकस्टेज सोंजय दत्त, जे लीथल, जैफ जैरेट, सतनाम सिंह ने मार्क ब्रिस्को का स्वागत किया और उन्हें टी-शर्ट दी। मार्क खुश नहीं थे और उन्होंने इसे फेंक दिया।

- FTR का इंटरव्यू लिया गया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो AEW के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म के बाद रिटायर होने वाले हैं। मौजूदा AEW टैग टीम चैंपियंस ने चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है।

"This is our redemption story."Two-time #AEW World Tag Team Champions #FTR (@DaxFTR @CashWheelerFTR) with a message for everyone right now on #AEWRampage on TNT! https://t.co/663xdg2DKJ

- हार्डी बॉयज़, हुक और आईसेहा कैसिडी का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। इसी बीच जैफ ने अपनी वापसी पर खुशी जताई। साथ ही मैट हार्डी ने फर्म फैक्शन के खिलाफ 8 मैन फर्म डिलीशन मैच का ऐलान किया। अगर वो जीत गए, तो मैट और कैसिडी का कॉन्ट्रैक्ट फर्म के साथ खत्म हो जाएगा।

- जे लीथल, जैफ जैरेट, भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह और मार्क ब्रिस्को ने एक टैग टीम मैच में मैस्कौट जेक मैनिंग और द स्पेनिश अनाउंस प्रोजेक्ट नाम के फैक्शन को पराजित किया। मैच के बाद ब्रिस्को ने सेलिब्रेट करने के बजाय बैकस्टेज जाने का निर्णय लिया।

Mark Briscoe @SussexCoChicken doesn't seem too pleased with @RealJeffJarrett's offense tactics!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/SWvUMdnzVa

- टाया वैलकिरी और एमी साकुरा के बीच मैच हुआ। जेड कार्गिल और लायला ग्रे रिंगसाइड पर आए। हालांकि, इस मुकाबले में वैलकिरी ने अपना फिनिशर रोड टू वैलहाला लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद ग्रे ने रिंग में आकर टाया पर हमला किया लेकिन बेबीफेस स्टार ने उन्हें धराशाई किया। वैलकिरी और जेड कार्गिल के बीच ब्रॉल हुआ। यहां ग्रे ने पीछे से टाया पर हमला किया और कार्गिल ने फायदा उठाकर अपना फिनिशर जेडेड लगा दिया।

[email protected]_gtmv is your highness! 👑☕️Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/M21K4TQduP

- जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी का सैगमेंट देखने को मिला। यहां द अक्लेम्ड और बिली गन ने आकर उनपर हमला किया। उन्होंने हील स्टार्स को भगाया।

#TheAcclaimed (@platinummax @bowens_official) & @realbillygunn want to take scissoring to the next level with @thedaddymagic 😨✂️Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/3t8hDGlnMS

- बैकस्टेज इंटरव्यू में शॉन स्पीयर्स ने बताया कि वो और MJF अब अच्छे दोस्त नहीं हैं। साथ ही उन्होंने जंगल बॉय को हराने का दावा किया।

- जंगल बॉय और शॉन स्पीयर्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार रहा और जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। अंत में जंगल बॉय ने स्पीयर्स को धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।

In a match that could have gone either way, #JungleBoy Jack Perry @boy_myth_legend scores the close victory!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/jU2rBKSXWB

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment