AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक रहा। शो के दौरान इन-रिंग एक्शन को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की गई। बीच में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। मेन इवेंट मैच में भी बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं। AEW Rampage रिजल्ट्स- ऑरेंज कैसिडी और ट्रेंट बरेटा ने टैग टीम मुकाबले में डार्क ऑर्डर के जॉन सिल्वर और ईविल उनो को हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- वीडियो सैगमेंट द्वारा राइटियस ने दोबारा मोमेंटम हासिल करने का दावा किया। - सराया के भाई ने बैकस्टेज तबाही मचाते हुए कई लोगों की हालत खराब की। बाद में उनका एंजेलो पार्कर के साथ ब्रॉल हुआ। ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग किया। जल्द ही एंजेलो और सराया के भाई के बीच मैच हो सकता है। - AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म और मरिया मे ने टैग टीम मैच के लिए एंट्री की। स्टॉर्म ने मुकाबले से पहले माइक पर आकर डेओना पुर्राज़ो और उनकी मिस्ट्री पार्टनर को धमकी दी। बाद में स्टॉर्म और मरिया ने लिटल मीन कैथलीन और कायला स्पार्क्स को हराया। पूर्व WWE सुपरस्टार डेओना पुर्राज़ो ने मुकाबले के बाद एंट्री की और अपनी पार्टनर के रूप में थंडर रोज़ा को इंट्रोड्यूस करके चौंकाया। डेओना और रोज़ा रिंग में आईं लेकिन स्टॉर्म और मरिया भाग गईं। View this post on Instagram Instagram Post- वीडियो सैगमेंट द्वारा Queen Aminata ने रेड वैल्वेट को जल्द ही हराने का दावा किया। - कोनोसुके ताकेशिता और कमांडर के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में जबरदस्त बवाल मचा और काफी अच्छे मोमेंट्स देखने को मिले। अंत में ताकेशिता ने स्पिनिंग फैल्कन एरो मूव कमांडर पर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। हार के बावजूद कमांडर को काफी ताकतवर दिखाया गया। View this post on Instagram Instagram Post- सेरेना डीब ने वीडियो पैकेज द्वारा बेहतर होकर वापसी करने का दावा किया। - अनडिस्प्यूटेड किंगडम के रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, माइक बैनेट और मैट टेवन ने मिलकर टैग टीम मैच में टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी को हराया। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। यहां से अनडिस्प्यूटेड किंगडम को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।