AEW Rampage रिजल्ट्स: भारतीय Superstar ने WWE दिग्गजों पर किया बुरी तरह हमला, पूर्व चैंपियन ने लड़ा आखिरी मैच?

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो की शुरुआत में ही बेहतरीन मैच देखने को मिला और मेन इवेंट में चैंपियनशिप मुकाबले ने बवाल मचाया। फेमस सुपरस्टार ने संभावित तौर पर WWE में जाने से पहले अपना आखिरी मैच लड़ लिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Rampage में द हार्डी बॉयज़ और लूचा ब्रदर्स vs जैफ जैरेट, जे लीथल, बुचर और ब्लेड

यह 8 मैन टैग टीम मैच काफी जबरदस्त रहा। मैच में सोंजय दत्त और किप सेबियन ने दखल देने का प्रयास किया और लूचा ब्रदर्स के साथी Alex Abrahantes ने उनपर हमला हमला किया। हालांकि, भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह ने उन्हें धराशाई किया। अंतिम मोमेंट्स में रे फीनिक्स ने बुचर पर सिटआउट ड्राइवर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद एंट्रेंस एरिया पर हार्डी बॉयज़ का जे लीथल और जैफ जैरेट से ब्रॉल चल रहा था। सतनाम सिंह ने WWE दिग्गजों पर हमला करके उनकी हालत खराब की। द राइटियस फैक्शन के सदस्य आकर घायल हार्डी बॉयज़ के सामने खड़े हो गए।

नतीजा: द हार्डी बॉयज़ और लूचा ब्रदर्स की जीत हुई

ब्रिट बेकर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अपनी पिछली कुछ हारों को लेकर निराशा जताई। उन्होंने TBS टाइटल के लिए भविष्य में चैलेंज करने की बात कही।

क्यूटी मार्शल की वापसी को लेकर सवाल किया गया। जॉनी टीवी ने इसी बीच एक लूचाडोर सुपरस्टार पर हमला किया। उन्होंने हार्ली कैमरन को लूचाडोर पर कैंची से हमला करने से रोका।

- द किंगडम vs क्रिस्टोफर डेनियल्स और मैट सिडल

यह मैच काफी शानदार रहा और दोनों ही टीमों ने बेहतरीन रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंतिम मोमेंट्स में मैट टेवन ने रिंग कॉर्नर में क्रिस्टोफर डेनियल्स को स्प्लैश दिया और फिर प्रोटोन पैक मूव लगाकर पिन किया। मैच के बाद द किंगडम ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के चोटिल होने का कारण एडम कोल को बताया। उन्होंने ROH टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया।

नतीजा: द अक्लेम्ड की जीत हुई

बैकस्टेज मोगुल एम्बेसी फैक्शन का हैंगमैन पेज और यंग बक्स पर गुस्सा फूटा। ग्रैंड स्लैम के लिए स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने हैंगमैन पेज और यंग बक्स vs ब्रायन केज और गेट्स ऑफ एगनी मैच का ऑफर रखा।

- बिली गन और अक्लेम्ड vs पीटर एवलोन और आउटरनर्स

मैच में बिली गन और अक्लेम्ड ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। अंत में बिली गन ने पीटर एवलोन पर फेमसर लगाया और मैक्स कास्टर ने अपना फिनिशर माइक ड्रॉप दिया। साथ ही पिन करके जीत प्राप्त की। डार्क ऑर्डर ने एंट्री की और ट्रियोज़ टैग टीम टाइटल मैच पाने की इच्छा जताई। उन्होंने शर्त रखी कि अगर डार्क ऑर्डर का सदस्य सिंगल्स मैच में चैंपियंस के किसी साथी को हरा देता है, तो उन्हें टाइटल मैच मिल जाएगा। AEW Collision के लिए एंथनी बोवेंस vs ईविल उनो तय हुआ।

नतीजा: बिली गन और अक्लेम्ड की जीत हुई

- ऑसी ओपन vs लोकल स्टार्स

ऑसी ओपन ने मैच में पूरी तरह से अपना डॉमिनेशन दिखाया। इस टीम ने एक-एक करके दोनों लोकल स्टार्स पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके विजेता बने।

नतीजा: ऑसी ओपन की जीत हुई

- क्रिस स्टेटलैंडर vs जेड कार्गिल (TBS चैंपियनशिप मैच)

यह मैच काफी ज्यादा शानदार रहा। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी दी और उन्होंने एक-दूसरे के मूव्स का भी बेहतरीन तरीके से जवाब दिया। मार्क स्टर्लिंग ने दखल देकर जेड कार्गिल की मदद करने की कोशिश की। अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने फ्राइडे नाइट फीवर मूव लगाया और पिन करके मैच जीता। पूर्व TBS चैंपियन जेड कार्गिल के AEW छोड़कर WWE में जाने की अफवाहें काफी तेज हैं। संभावित तौर पर उन्होंने AEW में अपना आखिरी मैच लड़ लिया है।

नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने टाइटल रिटेन रखा

इस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now