AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में बड़े स्टार्स मौजूद नहीं थे। हालांकि, दो मनोरंजक टैग टीम मैचों ने फैंस का ध्यान खींचा। साथ ही बैंडिडो (Bandido) और कोनोसुके ताकेशिता (Konosuke Takeshita) के बीच सिंगल्स मुकाबला भी बेहतरीन रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- यूनाइटेड एम्पायर और CHAOS के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच काफी अच्छा था और इसे शो का सबसे अच्छा मुकाबला कहना गलत नहीं होगा। अंत में CHAOS फैक्शन के रॉकी रोमेरो पर विल ओस्प्रे ने हिडन ब्लेड मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।All Elite Wrestling@AEWTrent Beretta and Kyle Fletcher are battling it out on Friday night!WATCH #AEWRampage on TNT!@azucarRoc | @trentylocks | @SexyChuckieT | @WillOspreay | @RealJeffCobb | @kylefletcherpro19657Trent Beretta and Kyle Fletcher are battling it out on Friday night!WATCH #AEWRampage on TNT!@azucarRoc | @trentylocks | @SexyChuckieT | @WillOspreay | @RealJeffCobb | @kylefletcherpro https://t.co/9HjEPipD5I- टाया वैलकिरी और ट्रिश अडोरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। अंत में टाया ने ट्रिश पर कर्ब स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए मैच जीता।All Elite Wrestling@AEWA very angry Taya Valkyrie is taking it to Trish Adora.WATCH #AEWRampage on TNT!@thetayavalkyrie | @TrishAdora20213342A very angry Taya Valkyrie is taking it to Trish Adora.WATCH #AEWRampage on TNT!@thetayavalkyrie | @TrishAdora202 https://t.co/JmJYTm60xy- हार्डी बॉयज़ का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते AEW Dynamite में वो द गन्स का सामना करेंगे। WWE दिग्गजों ने इसी बीच गन्स को धमकी भी दी।All Elite Wrestling@AEW“25 years ago, we beat your Daddy’s Ass. THIS WEDNESDAY on Dynamite, we’re beating your two asses!”#TheHardys will face #The GUNNS on Wednesday Night #AEWDynamite THIS WEDNESDAY at 8/7c LIVE from Chicago, on TBS!@MATTHARDYBRAND | @JEFFHARDYBRAND | @OfficialEGO | @isiahkassidy489116“25 years ago, we beat your Daddy’s Ass. THIS WEDNESDAY on Dynamite, we’re beating your two asses!”#TheHardys will face #The GUNNS on Wednesday Night #AEWDynamite THIS WEDNESDAY at 8/7c LIVE from Chicago, on TBS!@MATTHARDYBRAND | @JEFFHARDYBRAND | @OfficialEGO | @isiahkassidy https://t.co/mLHWk6GO18- ऑब्रे एडवर्ड्स, मार्क ब्रिस्को और पापा ब्रिस्को का जे लीथल, कैरन जैरेट और जैफ जैरेट के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच हुआ। मैच में कैरन ज्यादातर समय बचते हुए नज़र आईं। अंतिम समय में ऑब्रे ने जे लीथल पर गिटार से हमला किया। एडवर्ड्स ने कैरन पर फिगर 4 लेग लॉक लगाया और इसपर हील स्टार ने टैपआउट किया। Hall of Famer जैफ जैरेट की टीम की हार होना शॉकिंग चीज़ रही।All Elite Wrestling@AEWAubrey Edwards and Papa Briscoe are undefeated!!!!WATCH #AEWRampage on TNT!@SussexCoChicken | @RefAubrey | #PapaBriscoe |@TheLethalJay | @karenjarrett | @realjeffjarrett592133Aubrey Edwards and Papa Briscoe are undefeated!!!!WATCH #AEWRampage on TNT!@SussexCoChicken | @RefAubrey | #PapaBriscoe |@TheLethalJay | @karenjarrett | @realjeffjarrett https://t.co/OhkRXwe0ZQ- डॉन कैलिस और कोनोसुके ताकेशिता ने मेन इवेंट के पहले एंट्री की। कैलिस ने प्रोमो कट किया और ताकेशिता की तारीफ की। बाद में कोनोसुके और बैंडिडो के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अलग-अलग रेसलिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया। अंत में कोनोसुके ने बैंडिडो पर पावर ड्राइव नी लगाई और पिन करके जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWIs Takeshita the new GOD OF PRO WRESTLING?WATCH #AEWRampage on TNT!@bandidowrestler | @Takesoup | @TheDonCallis28269Is Takeshita the new GOD OF PRO WRESTLING?WATCH #AEWRampage on TNT!@bandidowrestler | @Takesoup | @TheDonCallis https://t.co/vEAdF8k2eRइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।