AEW: AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। इस शो में कुछ शानदार मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत अच्छी तरह से हुई और बीच में भी एक चैंपियनशिप मैच हुआ। मेन इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार की वापसी हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स - कैनी ओमेगा और द यंग बक्स का एआर फॉक्स और टॉप फ्लाइट के खिलाफ AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा और उन्होंने मिलकर इसे खास बनाया। इस मैच में द एलीट ने फॉक्स पर सुपरकिक्स लगाई और फिर कैनी ने वी-ट्रिगर मूव लगाया। उन्होंने इसके तुरंत बाद एआर पर One-Winged Angel मूव लगाया और पिन करके टाइटल्स को रिटेन रखा। मैच के बाद लाइट बंद हुई। हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन ने स्टेज एरिया पर एंट्री की और मैच के संकेत दिए।All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL!!! #AEW World Trios Champions #TheELITE retain the titles after an incredible defense in the opening match! @youngbucks @KennyOmegaManXWatch #AEWRampage Slam Dunk on TNT right now!451126#AndSTILL!!! #AEW World Trios Champions #TheELITE retain the titles after an incredible defense in the opening match! @youngbucks @KennyOmegaManXWatch #AEWRampage Slam Dunk on TNT right now! https://t.co/sMzzsl2wDR- गन क्लब का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने खुद को AEW की सबसे जबरदस्त टीम बताया।- डेनियल गार्सिया और रिकी स्टार्क्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच फैंस को पसंद आया क्योंकि कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का यहां इस्तेमाल हुआ। सैमी गुवेरा ने इंटरफेयर करके गार्सिया की मदद करने का प्रयास किया लेकिन एक्शन एंड्रेटी ने आकर उनपर हमला किया। मैच जारी रहा और रिकी स्टार्क्स ने अपना फिनिशर Roshambo लगाकर पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। मैच के बाद सैमी गुवेरा ने एंड्रेटी को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया।All Elite Wrestling@AEW.@starkmanjones gets it done and scores the victory!Watch #AEWRampage SLAM DUNK on TNT!21761.@starkmanjones gets it done and scores the victory!Watch #AEWRampage SLAM DUNK on TNT! https://t.co/a4LEUnIdiW- जेड कार्गिल और वर्टविक्सन के बीच TBS चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में बहुत आसानी से कार्गिल ने जीत दर्ज की। दरअसल, उन्होंने अपना फिनिशर जेडेड लगाकर वर्टविक्सन को पिन किया और टाइटल को रिटेन रखा।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और डस्टिन रोड्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच से पहले पार्कर बोर्डो ने डस्टिन पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। WWE दिग्गज ने उन्हें धराशाई किया और फिर स्वर्व के साथ उनकी लड़ाई हुई। दोनों रिंग में गए और मैच शुरू हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। अंत में डस्टिन ने स्वर्व पर दो क्रॉस रोड्स लगाए और पिन करने लगे। हालांकि, पार्कर बोर्डो ने उन्हें रिंग के बाहर खींचा और इसी कारण मैच का DQ द्वारा खत्म हुआ। डस्टिन विजेता बने। स्वर्व ने अपने Mogul Affiliates फैक्शन के सदस्यों के साथ मिलकर रोड्स पर हमला किया। पूर्व WWE स्टार कीथ ली का चौंकाने वाला रिटर्न हुआ और उन्होंने आकर दिग्गज को हील स्टार्स के अटैक से बचाया।All Elite Wrestling@AEWLOOK WHO's BACK!#Limitless @RealKeithLee makes his return to #AEW, after that horrific cinderblock incident, saving @DustinRhodes from the hands of the #MogulAffiliates What a night of action it's been on #AEWRampage on TNT!587132LOOK WHO's BACK!#Limitless @RealKeithLee makes his return to #AEW, after that horrific cinderblock incident, saving @DustinRhodes from the hands of the #MogulAffiliates 😱😱😱What a night of action it's been on #AEWRampage on TNT! https://t.co/NauZpfOWubइस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।