AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड रोचक साबित हुआ। इस शो की शुरुआत ही धमाकेदार TNT चैंपियनशिप मैच से हुई और यहां WWE दिग्गज ने चीटिंग से जीत हासिल की। बाद में कुछ अन्य मैच हुए और मेन इवेंट में हुआ ब्रॉल काफी चर्चा का विषय रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे। - AEW Rampage में क्रिश्चियन केज vs ट्रेंट बरेटा (TNT चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी जबरदस्त रहा। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर AEW Rampage की शुरुआत को रोचक बनाया। ट्रेंट के पास एक समय पर मोमेंटम था लेकिन लूचासोरस और निक वैन ने उनका ध्यान भटकाया। केज ने फायदा उठाकर बरेटा की गर्दन को निशाना बनाया और अंत में उनपर किल स्विच मूव लगाकर पिन किया। WWE दिग्गज केज की चीटिंग से जीत कई लोगों को पसंद नहीं आई। नतीजा: क्रिश्चियन केज ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postकमेंट्री टेबल पर मौजूद क्रिस जैरिको ने यंग बक्स को धमकी दी। - AEW Rampage में टोनी स्टॉर्म vs एमी साकुरा मैच की शुरुआत में टोनी स्टॉर्म ने माइंड गेम्स खेलने की कोशिश की लेकिन एमी साकुरा इसके लिए तैयार थीं। दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े चॉप्स लगाए। अंत में स्टॉर्म ने एमी पर पाइलड्राइवर लगाया और पिन किया। नतीजा: टोनी स्टॉर्म की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज जे लीथल और एडी किंग्सटन ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। ओर्टिज़ भी बाद में नज़र आए और उन्होंने किंग्सटन को हेड नोड दिया। - AEW Rampage में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs एक्शन एंड्रेटी रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग व्हीलचेयर पर आए और अचानक खड़े होकर रिंग में चले गए। मैच शुरू हुआ और दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब कर दी। एक्शन एंड्रेटी ने स्ट्रॉन्ग पर स्पेनिश फ्लाई मूव लगाया और यह सही तरह से नहीं लगा। स्ट्रॉन्ग दर्द में नज़र आए और डॉक्टर सैम्पसन ने आकर उन्हें चेक किया। बाद में स्ट्रॉन्ग खड़े हुए और मैच जारी रहा। उन्होंने अंत में एक्शन पर एंड ऑफ हेडएक मूव लगाया और पिन किया। नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- जे वाइट का बैकस्टेज सैगमेंट जे वाइट ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि MJF, AEW Full Gear 2023 के मेन इवेंट तक नहीं जा पाएंगे क्योंकि द गन्स उन्हें धराशाई कर देंगे। उन्होंने खुद को असली वर्ल्ड चैंपियन बताया। MJF आए और उनका जे वाइट के साथ ब्रॉल हुआ। जूस रॉबिंसन ने आकर जे का साथ दिया और MJF की हालत खराब की। लड़ते-लड़ते वो रिंग में आए और द गन्स ने भी एंट्री की। MJF ने उन्हें धराशाई किया। उन्होंने बेल्ट द्वारा वाइट पर हमला करने का मन बनाया लेकिन द गन्स ने MJF पर हमला कर दिया। हील स्टार्स का दबदबा देखने को मिला और इसी बीच समोआ जो ने आकर उन्हें भगाया। समोआ ने MJF की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और वर्ल्ड चैंपियन ने उनसे हाथ मिलाया। समोआ जो असल में MJF के साथ मिलकर गन्स के खिलाफ ROH टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगे। चैंपियन का जे वाइट और उनके साथियों पर गुस्सा फूटा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।