AEW Rampage रिजल्ट्स: WWE दिग्गज को मिली चौंकाने वाली हार, दो दुश्मनों के बीच ब्रॉल में मचा जबरदस्त बवाल

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस शो में क्रिस जैरिको (Chris Jericho) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। इसके अलावा मेन इवेंट में एक WWE दिग्गज को हार का भी सामना करना पड़ा। पूरे शो में कई अच्छे मैच बुक किए गए। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

- AEW Rampage में क्रिस जैरिको vs मैट सिडल

यह मैच काफी जबरदस्त रहा। क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज को मैट सिडल ने कड़ी टक्कर दी। उन्होंने क्रिस के कोडब्रेकर पर किकआउट भी किया। अंत में जैरिको ने सिडल को टॉप रोप से नीचे फेंका और फिर जुडास इफेक्ट लगाकर पिन किया। इसी के साथ जैरिको को जीत मिली। मैच के बाद कोनोसुके ताकेशिता ने क्रिस जैरिको पर हमला किया। उनके बीच ब्रॉल द्वारा बवाल मचा और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। इसमें क्रिस्टोफर डेनियल्स भी मौजूद थे। वो चीज़ों को शांत करने की कोशिश में थे लेकिन ताकेशिता ने उनकी भी हालत खराब की।

नतीजा: क्रिस जैरिको की जीत हुई

Ad

- AEW Rampage में पेंटा एल ज़ीरो एम vs एंथनी हेनरी

यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उन्होंने लगातार कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया। मैच के अंतिम मोमेंट्स में पेंटा एल ज़ीरो एम ने खुद को एंथनी हेनरी के टॉप रोप डबल स्टॉम्प से बचाया। उन्होंने हेनरी पर अपना फिनिशर फियर फैक्टर लगाया और पिन किया।

नतीजा: पेंटा एल ज़ीरो एम की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज सराया और रूबी सोहो बहस कर रही थीं। इसी बीच सोहो ने हार्ली कैमरन को कंफ्रंट किया और उन्हें डराते हुए पूछा कि उन्होंने एंजेलो पार्कर को किस क्यों किया। कैमरन ने बताया कि ऐना जे ने उन्हें इसके लिए कहा था। उन्होंने सराया के इशारे पर ऐना का नाम लिया और खुद को बचाया। इंटरव्यू रैने पकेट चीज़ें समझ गई थीं।

- AEW Rampage में क्रिस स्टेटलैंडर vs Queen Aminata

रिंगसाइड पर स्टोकली हैथवे मौजूद थे। इससे क्रिस स्टेटलैंडर का ध्यान भटक गया और Queen Aminata ने उन्हें रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुईं। मैच जारी रहा और अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने विरोधी पर स्पिनिंग स्लैम लगाया और पिन किया।

नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज जे लीथल ने लगातार लड़कर खुद को साबित करने की बात कही। सोंजय दत्त ने बताया कि कैरन जैरेट को फैक्शन से बाहर करने पर चीज़ें सही हो सकती हैं। लीथल ने कहा कि उन्हें जैफ जैरेट के साथ टैग टीम डिवीजन में काम करने के बजाय सिंगल्स टाइटल जीतने पर ध्यान देना है।

क्रिस स्टेटलैंडर का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। विलो नाईटइंगेल आईं और उन्होंने बताया कि कुछ दिक्कतों के चलते वो रिंगसाइड पर नहीं आ पाईं। क्रिस खुश नहीं थीं और उनकी विलो से बहस हुई।

- AEW Rampage में डार्बी एलिन vs जैफ हार्डी

डार्बी एलिन और जैफ जैरेट के बीच जबरदस्त इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। यह मैच लंबा चला और दोनों ही रेसलर्स ने प्रभावित किया। अंत में WWE दिग्गज जीत के करीब थे और वो ट्विस्ट ऑफ फेट लगाने गए। डार्बी ने इसे काउंटर किया और हार्डी को रोलअप द्वारा पिन करके जीत हासिल की। जैफ हार्डी की हार शॉकिंग रही। मैच के बाद डार्बी ने जैफ के प्रति सम्मान दिखाया लेकिन हार्डी उन्हें नज़रअंदाज करते हुए चले गए।

नतीजा: डार्बी एलिन ने जीत दर्ज की

इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications