AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar की लॉकर रूम को धमकी, दिग्गज को मिली बड़ी जीत, चैंपियन का फूटा गुस्सा

AEW Rampage में क्रिस जैरिको ने मैच लड़ा (Photo: allelitewrestling.com and Saraya Instagram)
AEW Rampage में क्रिस जैरिको ने मैच लड़ा (Photo: allelitewrestling.com and Saraya Instagram)

AEW Rampage Results (19 July 2024): AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इन-रिंग एक्शन के मामले में AEW ने बिल्कुल निराश नहीं किया। तीन टैग टीम मैच देखने को मिले और दो सिंगल्स मुकाबले बुक किए गए। कुछ बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आए। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।

Ad

AEW Rampage रिजल्ट्स

- ऑरेंज कैसिडी, तोमोहीरो इशीई और काइल ओ'राइली ने टीम बनाकर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, मैट टेवन और माइक बैनेट के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में कैसिडी ने अपनी टीम को जीत दिलाई। काइल फ्लेचर ने मैच के बाद ऑरेंज कैसिडी पर हमला किया। मार्क ब्रिस्को उन्हें बचाने के लिए आए लेकिन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने पीछे से आकर ब्रिस्को पर अटैक कर दिया। स्ट्रॉन्ग ने ब्रिस्को के ROH वर्ल्ड टाइटल को ऊपर करके सेलिब्रेट किया।

Ad

- बैकस्टेज पूर्व WWE स्टार सराया ने बताया कि वो AEW All In के मैच कार्ड का हिस्सा बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने पूरे रोस्टर को धमकी दी।

Ad

- दिग्गज क्रिस जैरिको और बिग बिल का सामना टैग टीम मैच में द आउटरनर्स से हुआ। इस मुकाबले में जैरिको और बिल ने बतौर टीम प्रभावित किया और अंत में उन्हें ही जीत मिली। वो सेलिब्रेट करते हुए बैकस्टेज जा रहे थे, तभी मोनोरू सुजुकी आए। दोनों का स्टेयरडाउन हुआ।

- मोनोरू सुजुकी ने एक सिंगल्स मैच में द बुचर का सामना किया। जापान के दिग्गज स्टार ने मैच में पूरी तरह से डॉमिनेट किया और अंत में उन्होंने बुचर पर पाइलड्राइवर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

Ad

- बैकस्टेज ROH वर्ल्ड चैंपियन मार्क ब्रिस्को काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि AEW Collision में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का मैच तोमोहीरो इशीई से होगा।

- क्रिस स्टेटलैंडर ने काफी आसानी से लोकल सुपरस्टार सिडनी विनेल को सिंगल्स मैच में पराजित किया।

- लूचा ब्रदर्स और प्राइवेट पार्टी के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा और दोनों टीमों ने प्रभावित किया। अंत में लूचा ब्रदर्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपना फिनिशर फियर फैक्टर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications