AEW Rampage: AEW Rampage का एपिसोड काफी अनोखा रहा। AEW ने इस शो में दूसरे प्रमोशन्स के टाइटल्स के लिए मैचों को बुक किया। इस शो में कुल 4 मैच देखने को मिले और सभी में टाइटल्स दांव पर लगे थे। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Rampage रिजल्ट्स- एल हिजो डेल वाइकिंगो, कमांडर और ड्रालिस्टिको के बीच AAA Mega चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यह मैच धमाकेदार रहा और यहां अंत में वाइकिंगो ने ड्रालिस्टिको पर रोलअप की मदद से जीत दर्ज की। साथ ही चैंपियनशिप रिटेन रखी।All Elite Wrestling@AEW.@DRALISTICO_LFI looks to take advantage. But, @vikingo_aaa! Was quick with the counter!Watch #AEWRampage on @TNTDrama.21576.@DRALISTICO_LFI looks to take advantage. But, @vikingo_aaa! Was quick with the counter!Watch #AEWRampage on @TNTDrama. https://t.co/bs4y4ojzKv- बैकस्टेज जैफ जैरेट और उनके साथियों का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो WWE रेफरी ऑब्रे एडवर्ड्स पर हमला करने के लिए सस्पेंड हो सकते हैं। मार्क ब्रिस्को ने आकर बताया कि उन्होंने AEW के साथ एक डील साइन की है और उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा। एडवर्ड्स ने आकर कैरन जैरेट का गला पकड़ लिया और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।- ज़ैक सेबर जूनियर और एक्शन एंड्रेटी के बीच NJPW World TV चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मैच काफी तगड़ा रहा और इसे शो का सबसे अच्छा मुकाबला माना जा सकता है। यहां अंत में सेबर ने एक्शन पर सबमिशन लगाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। सेबर ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन रखी।All Elite Wrestling@AEW.@ActionAndretti gets the upper hand!Watch #AEWRampage on TNT20265.@ActionAndretti gets the upper hand!Watch #AEWRampage on TNT https://t.co/UVpJ937Cae- विलो नाईटइंगेल और एमी साकुरा के बीच NJPW Strong विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले में दोनों विमेंस रेसलर्स के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में विलो ने सीट-आउट पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके जीत हासिल की। वो चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुईं।All Elite Wrestling@AEW.@EmiSakura_gtmv with a vicious onslaught of attacks!Watch #AEWRampage on TNT18747.@EmiSakura_gtmv with a vicious onslaught of attacks!Watch #AEWRampage on TNT https://t.co/Psd3ddGwiD- मेन इवेंट में कत्सुयोरी शिबाटा और ली मोरिआर्टी के बीच ROH Pure चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में शिबाटा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में अपना फिनिशर PK लगाकर पिन किया। उन्होंने जीत हासिल करते हुए टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद WWE दिग्गज क्रिस जैरिको के साथी डेनियल गार्सिया ने आकर ROH Pure चैंपियन को कंफ्रंट करते हुए मैच के संकेत दिए। अब शिबाटा के सामने डेनियल के रूप में बड़ी चुनौती आ गई है। DG@GarciaWrestling847143https://t.co/t6McRsC8Atइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।