AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड बहुत ही शानदार साबित हुआ। इस शो में अच्छे टैग टीम और सिंगल्स मैच देखने को मिले। साथ ही एक Impact Wrestling स्टार का डेब्यू हुआ। इसके अलावा कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- ईथन पेज और जंगल बॉय के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान मैट हार्डी रिंगसाइड पर थे और हुक ने आकर जंगल बॉय को सपोर्ट किया। इस मैच में ईथन पेज की मैट हार्डी के साथ खराब तालमेल के कारण हार हुई। मैच के बाद पेज ने मैट हार्डी के साथ टीम बनाकर जंगल बॉय और हुक के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई।All Elite Wrestling@AEW.@OfficialEGO is slap-happy here on #AEWRampage on TNT!15448.@OfficialEGO is slap-happy here on #AEWRampage on TNT! https://t.co/46znN39ZAN- टोनी शैवोनी ने एडी किंग्सटन और ओर्टिज़ का इंटरव्यू लिया। एडी और ओर्टिज़ के बीच बहस देखने को मिली। ओर्टिज़ ने अपने दोस्त की बेइज्जती कर दी और इसी कारण एडी ने उनपर स्टील चेयर से अटैक कर दिया।All Elite Wrestling@AEWThe #HouseOfBlack has successfully driven a wedge between #EddieKingston and @Ortiz_PowerfulWatch #AEWRampage on TNT right now!27281The #HouseOfBlack has successfully driven a wedge between #EddieKingston and @Ortiz_PowerfulWatch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/fpQcShgEXp- ब्रायन केज और विली मैक के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। फेमस और पूर्व Impact Wrestling सुपरस्टार विली ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। हालांकि, अंत में ब्रायन ने पावरबॉम्ब लगाकर जीत हासिल की। विली को अपने डेब्यू पर हार मिली। All Elite Wrestling@AEWAre we on the verge of a huge upset by @Willie_Mack?! It’s #AEWRampage on TNT!17651Are we on the verge of a huge upset by @Willie_Mack?! It’s #AEWRampage on TNT! https://t.co/fLNzckyrFK- जेड कार्गिल और लायला ग्रे ने टीम बनाकर जिआना और जॉर्डिन वैनिटी का सामना किया। इस मैच में TBS चैंपियन और उनकी पार्टनर ने शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWUndefeated TBS Champion @Jade_Cargill and Baddie @Miss_LeilaGrey are in action right now on #AEWRampage on TNT!18664Undefeated TBS Champion @Jade_Cargill and Baddie @Miss_LeilaGrey are in action right now on #AEWRampage on TNT! https://t.co/q2tNQqRfFE- एक्शन एंड्रेटी और डेनियल गार्सिया के बीच एक बहुत अच्छा सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसे शो का सबसे बढ़िया मुकाबला कहा जा सकता है। इस मुकाबले में एक्शन एंड्रेटी का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने शानदार मूव लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की। मेन इवेंट मैच जबरदस्त रहा। All Elite Wrestling@AEWAnd @Garciawrestling can't believe Andretti just kicked out of that?! Watch #AEWRampage on TNT!9126And @Garciawrestling can't believe Andretti just kicked out of that?! Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/jLMAD61zOOइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।