AEW Rampage रिजल्ट्स: WWE दिग्गज के कारण फेमस Superstar को मिली बड़ी जीत, खतरनाक शर्त वाले मैच में मचा जबरदस्त बवाल

AEW Rampage का एपिसोड जबरदस्त रहा
AEW Rampage का एपिसोड जबरदस्त रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा रहा। शो की शुरुआत में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मेन इवेंट भी बढ़िया साबित हुआ। इस शो में साफ तौर पर बड़े स्टार्स की कमी नज़र आई। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Rampage में मिस्टिको vs रॉकी रोमेरो (2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)

यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा। मिस्टिको ने रॉकी को सबमिशन में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। मिस्टिको 1-0 से आगे हो गए। थोड़ी देर बाद रोमेरो ने स्लाइस्ड ब्रेड मूव लगाया और पिन करके एक फॉल हासिल किया। दोनों स्टार्स 1-1 की बराबरी पर थे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मिस्टिको ने रॉकी पर La Mistica सबमिशन लगाया और इसपर विरोधी ने हार मान ली। दोनों स्टार्स ने सही मायने में इस खतरनाक शर्त वाले मैच को यादगार बना दिया।

नतीजा: मिस्टिको की जीत हुई

AEW Rampage में एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा जैफ जैरेट और एडी किंग्सटन के बीच AEW Collision के लिए मैच तय हो गया। अगर इस मैच में जैरेट जीतते हैं, तो उनके दोस्त जे लीथल को किंग्सटन के खिलाफ ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिल जाएगा। एडी किंग्सटन ने जैफ को कंफ्रंट करते हुए उनका मजाक बनाया।

- जॉन सिल्वर vs किप सेबियन vs ब्रदर ज़े (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच पाने के लिए ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)

यह मैच शानदार रहा। तीनों ने लगातार अलग-अलग मूव्स द्वारा फैंस का मनोरंजन किया। ब्रदर ज़े ने किप सेबियन पर स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया। जॉन सिल्वर ने मौके का फायदा उठाकर एंट्री करते हुए ज़े पर पंट किक लगाई और पिन किया।

नतीजा: जॉन सिल्वर को जीत मिली

एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां सैंटाना और ओर्टिज़ एक-दूसरे की बेइज्जती कर रहे थे।

- AEW Rampage में क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा vs ब्रायन कीथ और एक्सोडस प्राइम

ब्रायन कीथ ने व्हीलर यूटा पर कुछ पंच और किक्स लगाई। एक्सोडस प्राइम टैग लेकर रिंग में आए और उनकी हालत खराब हो गई। क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने मिलकर जबरदस्त मूव लगाया। क्लॉडियो ने यूटा को कंधों पर उठाया। यूटा ने प्राइम पर डाइव लगाई और पिन किया।

नतीजा: क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा की जीत हुई

बैकस्टेज डेनियल गार्सिया और मैट मेनार्ड के बीच अनबन जारी रही। फैक्शन के बाकी सदस्यों ने उन्हें साथ आने के लिए कहा। दोनों ने हाथ मिलाया और वादा किया कि वो मिलकर AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे।

- AEW Rampage में रूबी सोहो vs स्काई ब्लू

रूबी सोहो और स्काई ब्लू के बीच यह मैच अच्छा रहा। मैच में सराया ने इंटरफेयर करके रूबी सोहो की पूरी तरह से मदद करने की कोशिश की। स्काई ब्लू कई मौकों पर इसके लिए तैयार नज़र आईं और उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास किया। अंत में WWE दिग्गज सराया ने स्प्रे पेंट द्वारा स्काई पर हमला किया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। रूबी ने स्काई को पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद सोहो और सराया ने स्काई पर हमला किया। क्रिस स्टेटलैंडर ने आकर उन्हें बचाया। क्रिस ने स्काई को खड़े होने में मदद की। स्काई ब्लू गुस्से में स्टेटलैंडर को रिंग में छोड़कर चली गईं।

नतीजा: रूबी सोहो की जीत हुई

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now