AEW Rampage: AEW Rampage का एपिसोड काफी शानदार रहा। AEW ने इस एपिसोड में कुछ बढ़िया टाइटल मैचों का आयोजन किया। साथ ही कई नॉन-टाइटल मैच भी रोचक साबित हुए। मेन इवेंट सबसे बढ़िया रहा। AEW के सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर फैंस को अपने प्रदर्शन द्वारा जरूर प्रभावित किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे। AEW Rampage रिजल्ट्स- द अक्लेम्ड और वार्सिटी एथलीट्स के बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में अक्लेम्ड ने जीत दर्ज करके अपने टाइटल्स को रिटेन किया। मार्क स्टर्लिंग ने बताया कि अभी भी वार्सिटी के नाम का ट्रेडमार्क उनके पास है। पीछे से WWE दिग्गज बिली गन ने आकर उनपर हमला किया और अक्लेम्ड ने उनका साथ देकर स्टर्लिंग का बुरा हाल किया। - हुक और आरिया डेवारी के बीच FTW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में हुक ने अपने फिनिशर रेड रम का उपयोग करके जीत हासिल की। All Elite Wrestling@AEW#FTW Champion @730Hook sends the #Trustbusters a strong message by finishing both @AriyaDaivari and Jeeves Kay @isthatVSK and retaining the title!Tune in to #AEWRampage LIVE on TNT right now!22860#FTW Champion @730Hook sends the #Trustbusters a strong message by finishing both @AriyaDaivari and Jeeves Kay @isthatVSK and retaining the title!Tune in to #AEWRampage LIVE on TNT right now! https://t.co/2suBiVXVvb- लैला ग्रे और विलो नाइटइंगल के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में विलो ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और अंत में उन्होंने अपना फिनिशर डॉक्टर बॉम्ब लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बाद टोनी शैवोनी ने आकर बताया कि विलो को AEW ने साइन कर लिया है। जेड कार्गिल ने एंट्री की और उन्होंने नायला रोज को उनका टाइटल वापस देने के लिए कहा। रोज बड़ी स्क्रीन पर नज़र आईं और वो कार्गिल की कार लेकर चली गईं। जेड ने रिंग से जाने से इंकार किया और सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया। - ऑरेंज कैसिडी, प्रेस्टन वेंस और रुश के बीच ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस तगड़े मुकाबले में कैसिडी ने वेंस पर अपना फिनिशर बीच ब्रेक लगाया और उन्हें पिन करके मैच जीता। यह मैच सही मायने में बहुत ही शानदार था। मैच के बाद रुश और प्रेस्टन का कंफ्रंटेशन देखने को मिला और फिर डार्क ऑर्डर के सदस्य वहां से अपने साथी नेगेटिव वन के साथ बैकस्टेज चले गए। All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL!!! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains tonight on #AEWRampage LIVE on TNT!33279#AndSTILL!!! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains tonight on #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/3YYqs6wPAEइस तरह से AEW Rampage के बेहतरीन एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।