AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया रहा। इस शो ने स्टार पावर के मामले में काफी ज्यादा संघर्ष किया। शो में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। चीटिंग के चलते फेमस सुपरस्टार्स ने दो WWE दिग्गजों को टैग टीम मैच में हराया। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे। - ऑरेंज कैसिडी vs रॉकी रोमेरो (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)ऑरेंज कैसिडी ने मैच की शुरुआत में दबदबा बनाया। बाद में रोमेरो ने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया। रोमेरो ने कैसिडी पर स्ट्रॉन्ग ज़ीरो मूव लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट किया। कैसिडी ने वापसी की और रोमेरो पर ऑरेंज पंच लगाया। उन्होंने रॉकी पर बीच ब्रेक मूव लगाया और पिन किया। नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज क्रिस स्टेटलैंडर का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने बताया कि विलो नाईटइंगेल और उनके बीच सबकुछ ठीक है। स्टोकली हैथवे ने आकर क्रिस को विलो, ऑरेंज कैसिडी और अन्य लोगों के खिलाफ भड़काया। ब्रायन केज ने कीथ ली को AEW Collision में हराने का दावा किया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने किंगडम की एंट्रेंस के दौरान माइक हाथ में लिया और MJF पर इल्जाम लगाया। उन्होंने MJF को असली डेविल बताया। - AEW Rampage में द किंगडम vs हार्डी बॉयज़ यह मैच काफी ज्यादा अच्छा रहा और यहां पूर्व WWE स्टार्स हार्डी बॉयज़ को शानदार रिएक्शन मिला। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने लगातार दखल देने का प्रयास किया। अंत में हार्डी बॉयज़ का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन मैट हार्डी रेफरी से बहस करने लगे। इसी बीच किंगडम के मैट टेवन ने फायदा उठाया और रोलअप द्वारा पिन करके चौंकाने वाली जीत दर्ज की। नतीजा: द किंगडम की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज रूबी सोहो से एंजेलो पार्कर ने डेट पर जाने को लेकर सवाल किया। सराया आईं और कहा कि उन्हें रूबी की जरूरत है। रूबी चली गईं और इसके बाद सराया ने एंजेलो पार्कर की बेइज्जती की। - AEW Rampage में स्काई ब्लू vs Queen Aminataमैच की शुरुआत में Queen Aminata ने नेकब्रेकर लगाकर पलड़ा भारी रखा। स्काई ब्लू ने मोमेंटम हासिल करने के बाद पूरी तरह से डॉमिनेट किया। स्काई ने अंत में Aminata की वापसी की कोशिश को असफल किया। ब्लू ने विरोधी पर TKO लगाया और फिर उन्हें ड्रैगन स्लीपर में लॉक किया, जिसपर उन्होंने हार मान ली। नतीजा: स्काई ब्लू की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Rampage में एल हिजो डेल वाइकिंगो vs ब्लैक टॉरस (AAA मेगा चैंपियनशिप मैच)एल हिजो डेल वाइकिंगो और ब्लैक टॉरस ने अपने मैच द्वारा प्रभावित किया। वाइकिंगो ने लगातार हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया। एक समय पर टॉरस ने वाइकिंगो पर पावरबॉम्ब लगाया और उन्हें लैरिएट दिया। वाइकिंगो ने वापसी करके रनिंग नी मूव लगाया। उन्होंने टॉरस पर 630 सेंटन लगाकर पिन किया। नतीजा: एल हिजो डेल वाइकिंगो ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।