AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो की रेसलिंग क्वालिटी शानदार रही। यंग बक्स (Young Bucks) ने जबरदस्त जीत हासिल की और मेन इवेंट में हाल ही में वापसी करने वाले पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जेक हेगर (Jake Hager) को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी कई रोचक चीज़ें शो में हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी vs मैट सिडल और प्राइवेट पार्टी vs पेंटा एल ज़ीरो एम, कमांडर और ब्रायन कीथ ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में पेंटा एल ज़ीरो एम, कमांडर और ब्रायन कीथ ने बड़ी जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सराया काफी निराश नज़र आईं कि रूबी सोहो, एंजेलो पार्कर के साथ हैं। सराया ने बताया कि उनके भाई AEW का हिस्सा बन गए हैं और वो चाहती थीं कि रूबी सोहो उनके साथ हो।- यंग बक्स ने एक टैग टीम मैच में लोकल सुपरस्टार्स को हराया। मैच के बाद यंग बक्स ने इंटरव्यूअर टोनी शैवोनी का मजाक बनाया और फिर स्टिंग का AEW Revolution में करियर खत्म करने की बात कही। यंग बक्स ने दिग्गज को धमकी दे दी है। View this post on Instagram Instagram Post- सैमी गुवेरा ने रिंग में आकर पावरहाउस हॉब्स को लेकर बात की और उन्हें लड़ने के लिए बुलाया। डॉन कैलिस आए और सैमी से बहस करने लगे। पीछे से हॉब्स ने आकर गुवेरा पर हमला किया। सैमी ने पावरहाउस हॉब्स हालत खराब की और स्टील चेयर से उनपर अटैक किया। बाद में हॉब्स ने वापसी करके पूर्व TNT चैंपियन पर अटैक किया और डॉन कैलिस ने भी उनपर किक लगाई। View this post on Instagram Instagram Post- जूलिया हार्ट और स्काई ब्लू ने बैकस्टेज सैगमेंट में क्रिस स्टेटलैंडर, विलो नाईटइंगेल और स्टोकली हैथवे से हार का बदला लेने की बात कही।- मरिया मे ने सिंगल्स मैच में ऐना जे को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Rampage में बैकस्टेज रूबी सोहो और एंजेलो पार्कर नज़र आए। रूबी ने कहा कि वो अगले हफ्ते सराया से बात करेंगी। सराया और रूबी के बीच दरार आ गई है।- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और जेक हेगर के बीच मैच हुआ। रिंगसाइड पर हेगर का साथ देने के लिए AEW इंटरनेशनल चैंपियन ऑरेंज कैसिडी मौजूद थे। किंगडम ने उनकी हालत खराब की और अंत में उन्हें रिंग में भेज दिया। इससे रेफरी का ध्यान भटक गया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने फायदा उठाकर हेगर पर राइजिंग नी स्ट्राइक मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। हेगर की हार चौंकाने वाली रही। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।