AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar ने की चौंकाने वाली वापसी, मेन इवेंट में फेमस स्टार ने अपने दुश्मन का मूव इस्तेमाल करके जीता मैच

AEW Rampage में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
AEW Rampage में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Rampage: AEW Rampage का इस हफ्ते Forbidden Door से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। Rampage के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Rampage के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Rampage की शुरूआत में यूनाइटेड इम्पायर & स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs CHAOS

- AEW Rampage के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत 8 मैन टैग टीम मैच से हुई। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और दोनों टीम्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अंत में, यूनाइटेड इम्पायर और स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने CHAOS पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। इसके बाद यूनाइटेड इम्पायर के विल ऑस्प्रे ने CHAOS के YOH को रनिंग एल्बो देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: यूनाइटेड इम्पायर & स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने CHAOS को हराया।

- टोनी स्टॉर्म ने प्रोमो कट करते हुए Forbidden Door में विलो नाईटिंगेल के खिलाफ AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच को हाइप किया।

- MJF और एडम कोल का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान MJF ने Forbidden Door में हिरोशी तानाहाशी के खिलाफ मैच लड़ने का आत्मविश्वास देने के लिए एडम कोल को धन्यवाद दिया। जल्द ही, MJF ने कहा कि उन्होंने टोनी खान से बात करके एडम कोल का फिलथी टॉम लॉलर के खिलाफ Forbidden Door में मैच बुक कर दिया है। जल्द ही, लॉलर और आइजैक्स ने आकर एडम कोल पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।

द अकलेम्ड & बिली गन vs एक्सेल रिको, कोडा हर्नानडेज, डैरियस लैट्रेल

- द अक्लेम्ड & बिली गन का ट्रायोज मैच में लोकल टैलेंट्स से सामना हुआ। द अकलेम्ड & बिली गन ने बिना समय गंवाए अपने प्रतिद्वंदियों पर हमला करके उनपर दबदबा बनाया। वहीं, लोकल टैलेंट्स इस मैच में द अक्लेम्ड & बिली गन को बिल्कुल टक्कर नहीं दे पाए। अंत में मैक्स कास्टर ने अपने प्रतिद्वंदी को माइक ड्रॉप देते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

नतीजा: द अक्लेम्ड & बिली गन ने जीता मैच।

- मैच के बाद हार्ले कैमरन और दो मास्क्ड मैन रिंगसाइड पर नज़र आए। जल्द ही, एक आदमी ने मास्क हटाया तो पता चला कि वो पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन उर्फ जॉनी टीवी हैं। QTV के नए मेंबर जॉनी टीवी ने जल्द ही बिली गन को सुपरकिक जड़ दिया। वहीं, क्यूटी मार्शल & एंथोनी बोवेंस ने द अक्लेम्ड पर हमला कर दिया।

स्काई ब्लू vs एना जे (विमेंस ओवन हार्ट क्वार्टरफाइनल मैच)

- एना जे ने शानदार शुरूआत करते हुए स्काई ब्लू पर दबदबा बनाया। जल्द ही, स्काई ब्लू ने फाइट बैक करते हुए मैच में अपनी वापसी की। वहीं, अंत में एना जे ने स्काई ब्लू को गोरी बॉम्ब देने के बाद पिन किया लेकिन ब्लू ने किकआउट कर दिया। इसके बाद एना जे ने स्काई ब्लू को क्वीन स्लेयर में जकड़ लिया लेकिन ब्लू उनकी पकड़ से आजाद होने में कामयाब रहीं। जल्द ही, स्काई ब्लू ने एना जे को कोड ब्लू देते हुए मैच भी जीत लिया।

नतीजा: स्काई ब्लू ने एना जे को हराया।

AEW Rampage के मेन इवेंट में जंगल बॉय vs डॉकी

- जंगल बॉय का डॉकी के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। इस मैच में डॉकी को फैंस से काफी सपोर्ट मिल रहा था। वहीं, जंगल बॉय को बू किया जा रहा था। इस मैच के अंतिम पलों में जंगल बॉय ने सुपरकिक, पॉयजनराना और एल्बो स्ट्राइक देते हुए डॉकी की हालत खराब कर दी। इसके बाद जंगल बॉय ने डॉकी को सडाना के सबमिशन में जकड़कर मैच जीत लिया।

नतीजा: जंगल बॉय ने डॉकी को हराया।

- मैच के बाद सडाना नज़र आए और उनका जंगल बॉय के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now